शेखपुरा में आमने-सामने टकरायी दो बाइक, दोनों सवार की हालत नाजुक, खरीददारी करने जा रहे थे बाजार

शेखपुरा में आमने-सामने टकरायी दो बाइक, दोनों सवार की हालत नाजुक, खरीददारी करने जा रहे थे बाजार
Sheikhpura Road Accident बिहार में चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू हो गया है. अभी भी सामान की खरीददारी चल रही है. शेखपुरा में पूजा का सामान खरीदने एक युवक बाइक से जा रहा था. रास्ते में वह दूसरी बाइक से टकरा गया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. पढ़ें, विस्तार से.
शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हुई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. शेखपुरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
कैसे हुआ हादसाः घटना शेखपुरा जिले घाटकुसुम्भा- डीह कुसुम्भा मुख्य सड़क मार्ग पर घटी. घटना के बाद उधर से गुजर रही एंबुलेंस के चालाक ने घायलों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में एक व्यक्ति की पहचान जोगिंदर कुमार के रूप में की गई. वह घाट कुसुम्भा के रहने वाला है. सूरत में मजदूरी करता है. छठ पर्व पर अपने घर आया है. सामान की खरीददारी के लिए शेखपुरा बाजार जा रहा था.
एंबुलेंस चालक ने पहुंचाया अस्पतालः दूसरे जख्मी की पहचान लखीसराय जिले के बड़हिया के रहने वाले रिंकू पांडे के रूप में की गई. उसके मोबाइल फोन से परिजनों को हादसे के बारे में सूचित किया गया. एंबुलेंस चालक ने बताया कि वो रास्ते से गुजर रहा था. तभी दो व्यक्तियों को सड़क किनारे बुरी तरह से जख्मी हालत में देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस में चढ़ा दिया. जिसके बाद उसने दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.
निजी अस्पताल में भर्ती करायाः घटना के बाद घायल के परिजनों को सूचना दी गयी. जोगिंदर के परिजन आनन फानन में अस्पताल पहुंचे. इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में लेकर चले गए. जबकि बड़हिया के रहने वाले रिंकू पांडे के घर वालों के आने का इंतजार किया जा रहा है. उसे भी रेफर कर दिया गया था. हादसे में दोनों की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
