शेखपुरा : नशे में धुत्त तीन शराबियों ने बैंक में मचाया हुड़दंग, जानिए क्या है पूरा मामला

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 12:24 AM IST

शेखपुरा : नशे में धुत्त तीन शराबियों ने बैंक में मचाया हुड़दंग

शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिये बिहार पुलिस सख्त हैं. फिर भी शराब बचेने का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. पुलिस पूरी मुस्तैद है. इसी कड़ी में शेखपुरा पुलिस ने बैंक परिसर में शराब पीकर हंगामा कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

शेखुपरा: सूबे में शराबबंदी कानून (Liquor Ban in Bihar) की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं शेखपुरा (Sheikhpura) जिले में पुलिस प्रशासन (Police Administration) शराब बंदी कानून (Liquor Prohibition Law) को पालन कराने के लिए सख्ती दिखा रही है. ताजा मामला कोरमा थाना क्षेत्र के डीहकुसुम्भा केनरा बैंक परिसर का है. जहां शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन शराबियों ने जमकर हुड़दंग मचाया. जिसके बाद बैंकर्मियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें : पटना: अंग्रेजी शराब के साथ 8 शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक तीनों डीहकुसुम्भा केनरा बैंक में शराब के नशे में धुत्त होकर खाता खुलवाने पहुंचे थे. जहां आधार कार्ड में त्रुटि रहने के कारण खाता नहीं खुल सका. जिसके बाद तीनों ने बैंक परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ देर के लिए बैंक परिसर में अफरा तफरी की स्थिति हो गई. हालांकि तत्परता दिखाते हुए बैंक कर्मियों ने बैंक का मुख्य गेट बंद कर ग्रामीणों की सहयोग से तीनों शराबियों को किसी तरह काबू में किया. जिसके बाद स्थानीय कोरमा पुलिस को इसकी सूचना की दी गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को सदर अस्पताल से मेडिकल चेकअप कराने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया. जिसमें रामप्रवेश केवट एवं सुनील केवट पुरैना गांव के बताए जाते हैं. जबकि मनोज केवट जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के निवासी है. वहीं कोरमा थाना की पुलिस ने शराब मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा है.

कोरमा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बैंक में तीनों युवक द्वारा शराब के नशे में हंगामा मचाने की सूचना बैंक मैनेजर अमित कुमार के द्वारा दी गई. सूचना के आधार पर पुलिस जब वहां पहुंची तो तीनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई. उन पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. वहीं, पुलिस ने मुरारपुर गांव में छापेमारी कर प्रदीप कुमार उर्फ मलखा राम को गिरफ्तार किया है. जिस पर 2020 में शराब का केस चल रहा था.

बिहार (Bihar) में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराब बंदी है. उसके बावजूद भी जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी अवैध शराब का व्यवसाय बिहार में फल फूल रहा है. अब तक बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां, मुकदमे और शराब जब्ती की कार्रवाई हुई. इस कानून के तहत घर में शराब पाये जाने पर गिरफ्तारी, घर को सील करने और वाहन में शराब मिलने पर वाहन जब्ती और गिरफ्तारी के कड़े प्रावधान हैं.

ये भी पढ़ें- ये कैसी शराबबंदी: ट्रक में लदा था नारियल, पुलिस ने हटाकर देखा तो फटी रह गई आंखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.