शेखपुरा में मध्याह्न भोजन खाने से दर्जनों बच्चे बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 11:06 AM IST

Updated : Aug 6, 2022, 11:57 AM IST

मिड डे मिल खाने से बच्चे बीमार

शेखपुरा में मिड डे मील खाने से कई छात्र बीमार (Students fall ill after eating Mid Day Meal in Sheikhupura) पड़ गए हैं. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत एकरामा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अंगपुर में मिड डे मिल (Mid Day Meal) खाने के बाद लगभग 3 दर्जन बच्चे बीमार हो गए हैं. बच्चों को उल्टी और दस्त होने पर देर शाम आनन-फानन में इलाज के लिए चेवाड़ा पीएचसी (Chewara PHC) में भर्ती कराया गया. इस कारण चेवाड़ा पीएचसी में अफरातफरी मची रही. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेजा गया. जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेः मुजफ्फरपुर: मिड डे मिल में गड़बड़ी के खिलाफ अभिभावकों ने किया हंगामा और प्रदर्शन

मध्यान भोजन खाने से बच्चे बीमार

विद्यालय प्रशासन की लापरवाही आई सामनेः बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय अंगपुर में मिड डे मिल बनने के बाद प्रभारी शिक्षक और मिड डे मील रसोईया की लापरवाही की वजह से विषाक्त भोजन बच्चों को खिला दिया गया. भोजन परोसने के पहले किसी ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर ध्यान नहीं दिया. भोजन बनने के बाद किसी शिक्षक या रसोइया ने पहले खाकर भोजन की गुणवत्ता और अन्य तथ्यों की जांच नहीं की और उसे बच्चों को सीधे तौर पर परोस दिया गया. इसके बाद देर शाम सभी बच्चे को एक-एक कर उल्टी और दस्त होने लगा. सबसे बड़ी बात यह है कि मिड डे मिल में किसी भी प्रकार की दिक्कत, विद्यालय प्रभारी और मिड डे मील के रसोइयों की लापरवाही को साफ तौर पर दर्शाता है.

एमडीएम से बच्चे नहीं हुए बीमार-डीएम: हालांकि डीएम सावन कुमार ने एमडीएम खाने से बच्चों के बीमार पड़ने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कहा कि 12:00 बजे दोपहर में ही बच्चों को एमडीएम दिया गया था. इस दौरान सभी बच्चे स्वस्थ थे. उन्होंने कहा कि सभी बीमार बच्चे एक स्थान पर ट्यूशन पढ़ने गए थे. इसके कारण गर्मी या अन्य किसी कारण से यह सभी बीमार हो गए हैं. सभी बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जहां सभी बच्चे स्वस्थ हैं. सभी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सुबह भी सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत उपचार किया जाएगा.

बच्चों की स्थिति सामान्यः मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक विजय सम्राट भी अपने समर्थकों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने खुद अपनी निगरानी में बच्चों का इलाज कराया. फिलहाल बच्चों की स्थिति सामान्य बनी हुई है. इलाज के बाद सभी बच्चो की स्थिति स्थिर बताई गयी है. दरअसल बच्चों के एमडीएम खाकर बीमार होने की खबर सुनकर कई अभिभावक एहतियातन भी अपने बच्चो को लेकर अस्पताल पहुंच गए थे, जिनकी चिकित्सकों ने जांच की. वहीं बीमार बच्चों को पेट दर्द और कै-दस्त की शिकायत थी.

''बीमार बच्चों की खबर सुनकर मैं सदर अस्पताल पहुंचा. सभी बच्चों के इलाज को लेकर दवा उपलब्ध कराई जा रही है. इलाज के बाद सभी बीमार बच्चों की हालत में सुधार हुआ है. इस घटना को लेकर मैंने जिला प्रशासन से जांच की मांग की है, ताकि दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा सके''- विजय सम्राट, विधायक

Last Updated :Aug 6, 2022, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.