शेखपुरा के बाल संरक्षण पदाधिकारी का BPSC में चयन, हासिल किया 90वां स्थान

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 1:30 PM IST

बाल संरक्षण पदाधिकारी

65वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में 422 होनहार विद्यार्थियों ने कामयाबी हासिल की है. उनमें बिहार के बाल संरक्षण पदाधिकारी संदीप कुमार भारती भी शामिल हैं. जिन्होंने 90वां स्थान प्राप्त किया है. उन्हें जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी का पद मिला है.

शेखपुराः बाल संरक्षण पदाधिकारी (Child Protection Officer) संदीप कुमार भारती का 65वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में चयन हुआ है. संदीप भारती वर्तमान में शेखपुरा बाल संरक्षण विभाग में साढ़े तीन वर्ष से कार्यरत हैं. वो यहां बाल संरक्षण पदाधिकारी के पद पर थे. बीपीएससी में उन्हें जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी का पद मिला है.

ये भी पढ़ेंः रोहतास के गौरव सिंह बने BPSC टॉपर, बचपन में उठा पिता का साया तो मां ने संभाला

दरअसल संदीप भारती पिछले तीन बार से बीपीएससी की मेंस परीक्षा क्वालीफाई कर रहे थे, लेकिन अंतिम रूप से उनका चयन नहीं हो रहा था. इस बार उन्हें सफलता मिली है और 90वां स्थान प्राप्त किया है. जिसमें संदीप कुमार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी का पद मिला है.

देखें वीडियो

संदीप भारती मूलतः जमुई जिले के रहने वाले हैं और शिक्षा मित्र से नौकरी की शुरुआत की थी. इससे पहले वह रेलवे, एलआईसी, भविष्य निधि विभाग में भी सफलता पाकर नौकरी कर चुके हैं. वर्तमान में वह बाल संरक्षण पदाधिकारी के पद पर कार्य कर रहे हैं. नौकरी करते हुए बीपीएससी में चयनित होने पर उन्हें काफी बधाईयां मिल रही हैं.

ये भी पढ़ेंः BPSC में बांका की चंदा भारती बनीं सेकेंड टॉपर

उनकी इस सफलता पर जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक डॉ.अर्चना कुमारी, सोशल मेम्बर श्रीनिवास, सीपीओ सच्चिदानंद कुमार, नितेश झा, बबली कुमारी, कविता कुमारी, प्रभात कुमार सिन्हा ने बधाई दी है.

बता दें कि 65वीं बिहार लोक सेवा आयोग का फाइनल रिजल्ट 7 अक्टूबर को जारी हुआ था. जिसमें रोहतास के गौरव सिंह ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. वहीं बांका की रहने वाली चंदा भारती ने दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि तीसरे स्थान पर नालंदा के वरुण कुमार को कामयाबी मिली है.

ये भी पढ़ेंः वरुण ने बढ़ाया नालंदा का मान, BPSC की परीक्षा में लाया तीसरा स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.