शेखपुरा में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल, 2 की हालत नाजुक

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 1:57 PM IST

पुलिस टीम पर हमला

शेखपुरा में शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर ही तस्करों ने हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, दो की हालत नाजुक है.

शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में शराब तस्करी की सूचना पर छापामारी करने गई पुलिस टीम (Action on Liquor Mafia In Sheikhpura) पर शराब माफियाओं ने हमला (Attack on police in Sheikhpura) कर दिया. जिसमें लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. घटना शेखपुरा थाना के एकतारी बीघा गांव की है.

ये भी पढ़ें: शराब के साथ होली का जश्न मनाने के मंसूबे पर उत्पाद विभाग ने फेरा पानी, भारी मात्रा में शराब के साथ 1 गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर छापेमारी करने गई थी पुलिसः जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एकतारी बीघा गांव में शराब की तस्करी की जा रही है. इसी सूचना पर जब पुलिस वहां छापेमारी करने गई, तो शराब तस्करों ने उनपर हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, गंभीर रूप से घायल जवान खतरे से बाहर हैं.

कई बार हुए पुलिस पर हमलेः आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद आए दिन शराब की तस्करी जारी है. पुलिस को सरकार का सख्त निर्देश हैं कि इस पर लगाम लगाया जाए. लेकिन जब पुलिस इन माफियाओं पर कार्रवाई करने जाती है, तो उसी पर हमला हो जाता है. कई जिलों में पुलिस पर तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया है. आए दिन पुलिस के जवान इन हमलों में गंभीर रुप से घायल हो जाते हैं.

बिहार में शराबबंदी कानून : बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 से राज्य में शराब के निर्माण, व्यापार, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर रोक लगाने और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध बनाने के कानून को लागू किया था. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगी और बिहार एक आदर्श राज्य बनेगा. लेकिन आए दिन शराब कानून तोड़ने न केवल बिहार सरकार को झटका लगा है, बल्कि अन्य राज्यों में भी शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Last Updated :Sep 3, 2022, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.