Sheohar Crime News: कुख्यात नितेश सिंह ने कहा.. 'पुलिस प्रशासन सहयोग कर रही है'

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:33 PM IST

Etv Bharat

शिवहर के कुख्यात अपराधी नितेश सिंह (Sheohar infamous criminal Nitesh Singh) ने कोर्ट से पेशी के बाद निकलने के दौरान कहा कि वह जिस केस में जेल जा रहा है. उसमें निर्दोष है. पुलिस उसे सहयोग कर रही है. नितेश आजाद हिन्द फौज का सरगना भी रह चुका है. उसे यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के विभूतिखंड से गिरफ्तार कर जिले की पुलिस के सुपुर्द किया था. उसप 50 हजार का इनाम सरकार ने रखा था. पढ़ें पूरी खबर..

शिवहर के कुख्यात अपराधी नितेश सिंह का बयान

शिवहरः बिहार के शिवहर के कुख्यात इनामी अपराधी नितेश सिंह को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया. पेशी के बाद निकलने के दौरान नितेश सिंह (Sheohar infamous criminal Nitesh Singh statement) ने कहा कि वह 120 बी केस में जा रहे हैं. इस केस में वह निर्दोष हैं. पुलिस प्रशासन भी सहयोग कर रही है. पुलिस प्रशासन भी उसे सहयोग कर रही है. नितेश जिले के तरीयानी छपरा थाना क्षेत्र के तरीयानी छपरा गांव का रहने वाला है. उसे सोमवार को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ेंः Nalanda Crime: बेटे का हत्यारा बना पिता, दूसरी पत्नी के बहकावे में किया रिश्तों का कत्ल

न्यायालय में पेशी के बाद भेजा गया जेलः नगर थाना में पुलिस ने पूछताछ के बाद नगर थाना से भारी सुरक्षा व्यवस्था में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धार्थ पांडे के न्यायलय में पेश किया. नितेश सिंह की राजेश राय हत्या कांड मामले में पेशी हुई. यहां न्यायिक प्रक्रिया के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तारी के संबंध में एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि यह हमारे यहां केस संख्या 24/19 में राजेश राय हत्या कांड मामले में फरार चल रहा था. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. उसी आधार फर इसके खिलाफ फरारी प्रस्ताव पारित किया था. यह घोषित अपराधी है.

यूपी एसटीएफ से लगातार संपर्क में थी बिहार पुलिसः एसडीपीओ ने बताया कि हमलोग इसका लगातर पीछा कर रहे थे. जानकारी मिली कि वह उत्तरप्रदेश में रह रहा है. वहां के एसटीएफ से लगातर संपर्क में थे. उसी के आधार पर यूपी एसटीएफ पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया. यहां लाकर और इन्हें जेल भेजा जा रहा है. इसके विरुद्ध करीब 25 मामले है. इनमें कुछ मामले की सुनवाई कोर्ट में हुई है. इनके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल ये हमारे यहां दो मामले में वांछित है. इनमें एक राजेश राय की हत्या भी शामिल है. नीतेश के विरुद्ध सीतामढ़ी, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के विभिन्न थाना में मामला दर्ज है.

नितेश सिंह के विरुद्ध 25 मामले हैं दर्जः एसडीपीओ ने बताया कि इनके विरुद्ध हत्या के 10 मामले, रंगदारी और अपहरण के 15 मामले लंबित है. इनके द्वारा नक्सली के विरुद्ध आजाद हिंद फौज नामक संगठन बनाया गया था, जिसके ये प्रमुख सदस्य थे. एसडीपीओ ने आगे बताया कि इनके विरुद्ध बेलसंड थाना में छह मामले, तरीयानी थाना में छह मामले, मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना में दो, रुन्नीसैदपुर थाना में, श्यामपुर भटहां थाना में, सीतामढ़ी सदर में दो और तरीयानी छपरा थाना में दो तथा शिवहर थाना में मामला दर्ज है. नितेश के पिता श्याम बाबू सिंह पूर्व में मुखिया रहे चुके हैं. वर्तमान में पत्नी अपर्णा सिंह तरीयानी छपरा पंचायत की मुखिया हैं.

"यह हमारे यहां केस संख्या 24/19 में राजेश राय हत्या कांड मामले में फरार चल रहा था. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. उसी आधार फर इसके खिलाफ फरारी प्रस्ताव पारित किया था. यह घोषित अपराधी है. इसके विरुद्ध करीब 25 मामले है. इनमें कुछ मामले की सुनवाई कोर्ट में हुई है. इनके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ है" - संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.