लूट कांड का खुलासा, लूटी गई मोटरसाइकिल और पिस्टल के साथ तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 7:20 PM IST

गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी अनंत कुमार राय

भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई 1.18 लाख रुपये की लूट मामले का शिवहर पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. श्यामपुर भटहा थाना पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किए हुए हैं.

शिवहर: श्यामपुर भटहा थाना पुलिस ने गत 27 जून को मोतिहारी जिले की भारत फाइनेंस कंपनी (Bharat Finance Company of Motihari District) के कर्मी से हुई 1.18 लाख रुपये की लूट मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटी गई काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (Hero Splendor Plus Motorcycle) एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया है.

लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद : एसपी अनंत कुमार राय ने प्रेस वार्ता में बताया है कि श्यामपुर भटहा थाना के ग्राम जहांगीरपुर मठ टोला एवं नगर थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई. मठ टोला में गुड्डु राम को गिरफ्तार किया गया. उसके जानवर रखने वाला गोवास से भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटी हुई काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल एवं एक हीरो कंपनी का छोटा मोबाइल बरामद किया गया. गुड्डु की निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के निवासी अवधेश राय के घर से लूट में प्रयुक्त 315 बोर की देसी पिस्टल और दो कारतूस जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें :- शिवहर: यूको बैंक में 32 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, सम्मानित हुए पुलिसकर्मी

न्यायिक हिरासत में भेजे गए गिरफ्तार अपराधी : उसके पिता रंजीत राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने आगे कहा कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि छापेमारी दल को लेकर पुलिस टीम की गठित की गई थी जिसमें पुलिस निरीक्षक विकास कुमार राय, थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव, एसआई श्याम नारायण प्रसाद, एसआई चंदन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

ये भी पढ़ें :- दारोगा को ही लूटने चला था गिरोह, हुआ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.