खेत में काम कर रहे अधेड़ की करंट लगने से मौत

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 8:19 AM IST

करंट

शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शिवहर: बिहार के शिवहर जिला अन्तर्गत तरियानी प्रखंड (Taryani Block) क्षेत्र के विशंभरपुर पंचायत (Bishambhar Panchayat) में खेत में काम करने गये अधेड़ की करंट से मौत हो गयी. काफी देर तक इंतजार के बाद पति के घर नहीं लौटने पर पत्नी खेत में गयी. इस दौरान पति को खेत में मरा देख पत्नी चिल्लाने लगी. शोर की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- देखिए नीतीश जी! बिहार के बड़े अस्पतालों का हाल, कंधे पर लटक रहा हेल्थ सिस्टम

जानकारी के मुताबिक, विशंभरपुर पंचायत के सोगरा अदलपुर गांव के रहने वाले लाल बाबू बैठा धान के खेत में काम करने गये थे. वह खेत में काम कर रहे थे तभी बिजली का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गयी.

वहीं, लाल बाबू बैठा की पत्नी घर पर उनका इंतजार कर रही थी. कई घंटे इंतजार करने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटे, तो पत्नी उनको खोजते हुए खेत में जा पहुंची. नजदीक पहुंचकर पत्नी ने देखा कि वह मर गये हैं. यह देखते ही वह जोर-जोर से रोने लगी. आकस्मिक हुई मौत से गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

ये भी पढ़ें- PMCH का डॉक्टर बनकर पति और पत्नी ने लोगों से ठगे करोड़ों रुपये, हुए फरार

इस संबंध में थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान ने बताया कि मृतक लाल बाबू बैठा सुबह अपने धान के खेत में कमौनी करने गया था. बगल के खेत में लगे बोरिंग के पास बिजली का तार टूटकर गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवहर मातृ शिशु अस्पताल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.