सारण में सड़क हादसा, बाइक सवार 2 युवकों की मौत 2 घायल

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 10:55 PM IST

सारण में सड़क हादसा

सारण के भेल्दी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सारण: बिहार के सारण जिले के छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर (Collision of Two Bikes in Saran) हो गयी. जिससे एक बाइक चालक की मौके पर मौत हो गयी और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के अस्पताल ले जाया गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय एक घायल की मौत रास्ते में हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना भेल्दी थाना क्षेत्र (Accident in Bheldi Police Station Area) के खरीदहा स्थित टोल प्लाजा के समीप की है.

ये भी पढ़ें- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के संढैल निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह और भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो बाजार निवासी राम चन्द्र साह के पुत्र रोहित कुमार उर्फ गामा के रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान सोनहो निवासी विनय शंकर तिवारी के पुत्र विकास तिवारी और पिन्टू तिवारी के पुत्र सुधांशू कुमार के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोहित कुमार बाइक से अपने दो दोस्तों के साथ भेल्दी के तरफ जा रहा था. उधर से टोल प्लाजा का सुपरवाइजर अपने बाइक से सोनहो बाजार से कर्मी को लाने जा रहा था. तभी टोल प्लाजा के समीप दोनों बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें सौरभ कुमार सिंह और रोहित कुमार उर्फ गामा की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- सुपौल में दो ट्रक में भीषण टक्कर, दोनों चालक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.