नेपाल से भोपाल जा रहे 27 लाख के रिफाइंड ऑयल की छपरा में लूट, हिरासत में ट्रक ड्राइवर

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Jul 29, 2022, 12:35 PM IST

छपरा में लूट

रक्सौल से भोपाल जा रहे 27 लाख रुपये के रिफाइंड को छपरा में लूट (Loot In Chapra) लिया गया. घटना संदेहास्पद होने के कारण चालक सह ट्रक मालिक को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

छपराः नेपाल से रक्सौल होते हुए भोपाल जा रही रिफाइंड लदी ट्रक छपरा के मशरक थाना क्षेत्र (Mashrak police station) के राजापट्टी सिसई नहर के पास से लूट (Refined rupees of 27 lakh loot In chapra) ली गई. ट्रक लूटने की सूचना मिलते ही शिव शक्ति प्राइवेट घी उद्योग के ट्रांसपोर्टर गोविंदा कुमार ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मौके पर पहुंचे डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक से गहन पूछताछ कर जांच में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: सारण में लूट के दौरान गोलीबारी, स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

मशरक थाने में मामला दर्जः लूट के इस मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि सिधंवलिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव निवासी ट्रक मालिक सह चालक मनोज तिवारी ट्रक पर 15 सौ टीन पाम ऑयल जिसकी कीमत 27 लाख रुपया है, उसे लेकर नेपाल से रक्सौल होते हुए भोपाल के लिए चले थे. जिसे मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी के पास लूट लिया गया. लूट की घटना होने की बात चालक द्वारा बताई गई है.

ये भी पढ़ें: Chapra Crime News: कोलकाता के सर्राफा व्यवसायी से 20 लाख की लूट, पुलिस की वर्दी में थे अपराधी

हिरासत में ट्रक चालकः लूट की घटना संदेहास्पद होने की भी चर्चा है. जिसमें मशरक होकर भोपाल जाने का रास्ता ही नहीं है. ऐसे में महम्दपुर मोड़ से मशरक के रास्ते ट्रक क्यों आई, इस बिंदु पर पुलिस जांच में जुटी है. वहीं, ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Last Updated :Jul 29, 2022, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.