देखिये.. छपरा के लठ्ठमार SDO का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 3:39 PM IST

Yogendra Kumar

मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल (Yogendra Kumar Viral Video) हो रहा है. जिसमें दो लड़कों की वह जमकर पिटाई कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखी थी. बिना हेलमेट के युवकों देखते ही एसडीओ साहब बिफर गए और लाठियां बरसाने लगे. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...

छपरा : बिहार के अधिकारी आजकल मुंह से कम, हाथ और लाठी से ज्यादा बात करते हैं. बिहार के छपरा जिले के मढ़ौरा के एसडीओ का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. दो दिन पहले अग्निपथ योजना को लेकर शहर में धारा 144 लगाई गई थी. इस बीच बिना हेलमेट पहने बाइक पर दो युवक कहीं जा रहे थे. मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार (Marhaura SDO Yogendra Kumar) की नजर इन बाइक सवार युवकों पर पड़ गई. फिर क्या था दे दनादन लाठियां बरसाने लगे.

ये भी पढ़ें - DSP की दादागिरी! चेकिंग के दौरान युवक को मारा थप्पड़, VIDEO वायरल

कौन हैं योगेन्द्र कुमार : बिहार प्रशासनिक सेवा 56-59 बैच के योगेन्द्र कुमार 2021 के सितंबर महीने से मढौरा के एसडीओ हैं. इससे पहले वह आरा के पीरो अनुमंडल में पीजीआरओ और उससे पहले आरा में ही जगदीशपुर अनुमंडल में बतैर एएसडीओ के पद पर काम कर चुके हैं.

ज्योति कुमारी भी काफी सुर्खियां बटोरी : बिहार में ये कोई पहली घटना नहीं हीं है. अभी हाल ही में गोपालगंज की थप्पड़मार डीएसपी ज्योति कुमारी भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने भी हेलमेट नहीं पहनने पर जमकर थप्पड़बाजी की थी. मन नहीं भरा था तो डंडे का भी इस्तेमाल की थी.

बाइक पर बैठने से पहले जरूर पहनें हेलमेट : इन वीडियो को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि अगर आप भी बिहार में रहते हैं, थप्पड़ और लाठी से बचना चाहते हैं तो बाइक पर बैठने से पहले हेलमेट जरूर पहन लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.