प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर छपरा में कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 10:59 AM IST

Rajiv Pratap Rudy

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 16 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सारण जिले में भाजपा द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. भाजपा इसे "सेवा और समर्पण" अभियान कार्यक्रम के रूप में मना रही है. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन के अवसर पर बिहार के छपरा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 20 दिन तक शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पूर्व मंत्री और सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने इस संबंध में जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- कोविड में बिहार सरकार ने किया दूसरे राज्यों से बेहतर काम, CM प्रतिदिन लेते हैं रिपोर्ट- संजय झा

राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन 16.9.2021 को है. भाजपा 16 सितंबर से 7 नवंबर तक 'सेवा और समर्पण' अभियान कार्यक्रम चला रही है. इस दौरान शहर में कई कार्यक्रम होंगे. प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्य पर चित्र प्रदर्शनी लगायी जाएगी. प्रदर्शनी 16 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी. सुबह मंदिरों में पूजन कार्यक्रम होगा. जिला के सभी टीकाकरण केंद्रों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाई जाएगी.'

देखें वीडियो

राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 'सेवा और समर्पण अभियान कार्यक्रम के दौरान नमो एप्प डाउनलोड कराने का विशेष अभियान चलाया जाएगा. 19 सितंबर को सभी बूथों से प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजा जाएगा. जिला के सभी मंडलों में कम से कम 71 वृक्ष लगाने हैं. महिला मोर्चा के द्वारा सड़क किनारे फल और सब्जी का ठेला लगाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.'

राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 'किसान मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर किसान जवान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा जिला और मंडल स्तर पर अंबेडकर परिवार सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें आयुष्मान भारत और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान किया जाएगा. महादलित प्रकोष्ठ द्वारा जिला और मंडल केंद्रों पर बुर्जुगों का सम्मान कार्यक्रम होगा. इसके साथ ही पेटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कला संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा किया जाएगा.

"अस्पतालों में पार्टी के कार्यकताओं द्वारा फल वितरण किया जाएगा. विश्वकर्मा पूजा स्थलों और पंडालों में जाकर पूजा समिति के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा. शाम को प्रत्येक बूथ पर सामूहिक दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम होगा. जिला मुख्यालय के प्रमुख मंदिरों में भव्य दीप प्रज्वलन कार्यक्रम होगा."- राजीव प्रताप रूडी, सांसद, सारण

यह भी पढ़ें- झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे मेयर और डिप्टी मेयर, हड़ताल कर्मियों ने डंडा लेकर किया विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.