छपरा में युवा संवाद में बोले आईपीएस विकास वैभव- बिहार के युवाओं में काफी प्रतिभा

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 11:39 AM IST

आईपीएस विकास वैभव

बिहार सरकार में गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव लेट्स इंस्पायर बिहार मुहिम (Lets Inspire Bihar Campaign In Chapra) के सिलसिले में छपरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में काफी प्रतिभा है. उसका सही दिशा में उपयोग होना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

छपराः बिहार सरकार में गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव बिहार में लेट्स इंस्पायर बिहार (IPS Vikas Vaibhav Participated in Youth Dialogue At Chapra) मुहिम चला रहे हैं. इसके तहत आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम का उन्होंने उद्घाटन किया. कार्यक्रम का आयोजन छपरा के मौलाना मजहरूल हक एकता भवन में किया गया. इस दौरान आईपीएस विकास वैभव का भव्य स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें- चर्चित IPS अधिकारी विकास वैभव से ETV Bharat की खास बातचीत, कहा- विश्व को एक नया आयाम दिला सकते हैं युवा

युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने युवाओं से जाति धर्म और सम्प्रदाय को छोड़कर विकास के कार्यों में स्वयं आगे बढ़ने और देश को आगे बढ़ाने की अपील की. विकास वैभव ने कहा कि जाति, धर्म और सम्प्रदाय के नाम पर आपसी तनाव का माहौल छोड़कर देश को विकास के कार्य में आगे बढ़ाने की जरूरत है. बिहार के युवाओं में काफी प्रतिभा है. उसका सही दिशा में उपयोग होना चाहिए.

युवा संवाद में बोले आईपीएस विकास वैभव

कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री रामचंद्र मांझी ने कहा कि हमें लोग पहले हेय दृष्टि से देखते थे, लेकिन हमने जिस पारंपरिक लौंडा नाच की परंपरा को जीवित रखा, आज उसकी एक अलग पहचान है. इसके लिए मैं अपने गुरु भिखारी ठाकुर को नमन करता हूं. भिखारी ठाकुर एक ऐसे लोक कलाकार थे, जिन्हें लोग भोजपुरी का शेक्सपियर कहते हैं. अपने अतीत की बातों को सुनाते उन्होंने कहा कि भिखारी ठाकुर कहते थे कि जब हम ना रहब तब लोग हमरा के समझी और वही हुआ भी.

कार्यक्रम को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. फारूक अली, छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, पदम श्री रामचंद्र मांझी, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अतिदेवा नन्द जी महाराज, सारण के एडीएम डॉ. गगन सहित कई प्रमुख लोगों ने संबोधित किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों के अलावा बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- DIG विकास वैभव को बेहतरीन काम के लिए IIT कानपुर ने किया सम्मानित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.