छपरा कचहरी पर GRP और RPF ने चलाया समकालीन अभियान, आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 4:08 AM IST

छपरा कचहरी स्टेशन पर जीआपी और आरपीएफ ने चलाया समकालीन अभियान

छपरा कचहरी पर आरपीएफ और जीआरपी की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी. पढ़ें पूरी खबर.

सारण: छपरा (Chapra) रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) और राजकीय रेल पुलिस (Government Railway Police) की ओर से इन दिनों छपरा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के वाराणसी मंडल (Varanasi Division) में सुरक्षाबलों को एलर्ट मोड पर रखा गया है. इसी के तहत बुधवार को छपरा कचहरी पर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रुप से समकालीन अभियान के तहत सर्कुलेटिंग एरिया, यार्ड और प्लेटफार्म पर विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें:छपरा में बदमाशों ने रेल कर्मी से की लूटपाट, विरोध करने पर चाकू गोदा

आरपीएफ और जीआरपी की ओर से संयुक्त रुप से चलाये जा रहे इस अभियान में लगभग आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया. सभी के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया गया. वहीं इस संयुक्त अभियान में कई संदिग्ध पुलिस के जवानों को देखते ही भागते नजर आए.

देखें ये वीडियो

गौरतलब है कि बीती रात बदमाशों ने ड्यूटी खत्म करके जाते समय एक रेलकर्मी को चाकू मारकर घायल कर दिया था. इसको लेकर रेल कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. जिसके बाद बुधवार को छपरा जंक्शन आरपीएफ प्रभारी और छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी ने संयुक्त रूप से एक मीटिंग की. जिसके बाद रात में विशेष गश्त और समकालीन अभियान चलाया गया.

शाम से ही राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवान स्टेशन पर मुस्तैद थे और लगातार चेकिंग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार ट्रेनों में नशा करने वाले गिरोह के साथ अवैध शराब का कारोबार करने वाले कारोबारियों के खिलाफ भी विशेष रुप से अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को छपरा कचहरी से गुजरने वाली कई ट्रेनों को चेक किया गया. बता दें कि यह कार्रवाई लगातार चलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:नक्सली स्थापना दिवस को लेकर रेड अलर्ट, छपरा में सभी स्टेशनों पर जांच अभियान तेज

ये भी पढ़ें:सोनपुर रेलवे क्वार्टर से महिला कर्मी की लाश बरामद, हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.