पंचायत चुनाव हारने पर मारपीट, जश्न मना रहीं महिला मुखिया और उनके परिजनों की बेरहमी से पिटाई

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 6:43 PM IST

महिला मुखिया के साथ मारपीट

पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) में शिकस्त के बाद हारे हुए प्रत्याशी ने एक महिला मुखिया के साथ मारपीट (Female Mukhiya Assaulted in Chapra) की है. पीड़ित पक्ष के कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

छपरा: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दौरान भले ही हिंसा की खबरें नहीं के बराबर आ रही हैं, लेकिन कई जगहों पर चुनाव में हार के बाद प्रत्याशी अपनी खीज निकालते हुए लोगों के मारपीट से बाज नहीं आते. बिहार के छपरा में पंचायत चुनाव हारने पर मारपीट (Thrashed For Losing Panchayat Election) की घटना सामने आई है. हारे हुए प्रत्याशी ने महिला मुखिया के साथ मारपीट (Female Mukhiya Assaulted in Chapra) की है.

ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Result: 21 साल में मुखिया बनीं आयशा खातून, फतेहपुर पंचायत से दर्ज की जीत

सारण के बनियापुर प्रखंड में मारपीट (Baniyapur Block of Saran) की ये घटना सामने आई है. बताया जाता है कि कन्हौली मनोहर में पंचायत चुनाव में विजयी मुखिया पूजा देवी और उनके परिवार के सदस्य अपने आवास पर जीत का जश्न मना रहे थे, उसी दौरान हारे हुए प्रत्याशी अभिषेक रंजन उर्फ छोटु और उनके परिजन और साथी मुखिया के दरवाजे पर अचानक जा धमके.

देखें रिपोर्ट

मुखिया के आवास पर पहुंचते ही मारपीट शुरू कर दी. घटना में महिला मुखिया पूजा देवी के साथ-साथ उनके घर की सदस्य सुनिता देवी और वीर बहादुर राम को काफी चोटें आई हैं, जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. मुखिया बनियापुर रेफरल अस्पताल में इलाजरत हैं.

ये भी पढ़ें: सारण में मुखिया प्रत्याशी के वाहन पर हमला, ड्राइवर की मौत, जेठ के सीने में लगी गोली

पीड़ित पक्ष के मुताबिक वे लोग अपने घर में जीत का जश्न मना रहे थे, तभी हारे हुए मुखिया प्रत्याशी और उनके साथ आए लोगों ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट शुरू कर दी. हमारे लाख मिन्नतों के बाद भी उनलोगों ने हमारी बेरहमी से पिटाई की. करीब 30-40 की संख्या में लोग आए थे.

वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय थाने में हारे हुए प्रत्याशी अभिषेक रंजन के खिलाफ विजयी मुखिया पूजा देवी ने एफआईआर दर्ज कराया. शिकायक के बाद बनियापुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Nov 27, 2021, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.