Road Accident in Samastipur : पेड़ से टकरायी एंबुलेंस, EMT की मौत.. ड्राइवर की हालत गंभीर

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 7:18 AM IST

समस्तीपुर में पेड़ से टकराया एंबुलेंस

बिहार के समस्तीपुर में सड़क हादसे में एंबुलेंस टेक्नीशियन की मौत हो गई है. इस हादसे में चालक भी जख्मी हो गया है. जख्मी चालक ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय कैंपस के बॉटनिकल गार्डन से पहले सिमरी घाट जाने वाले रास्ते में एंबुलेंस पेड से टकरा गई. इसी हादसे में ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) की मौत हो गई.

समस्तीपुर: समस्तीपुर के पूसा में सड़क हादसा (Road Accident In samastipur) हुआ है. इस हादसे में एक अनियंत्रित एंबुलेंस जाकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिसमें एक एंबुलेंस टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति एंबुलेंस की चालक जख्मी हो गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टेक्नीशियन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं चालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में भर्ती किया है.

ये भी पढ़ें : गया में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, 2 भाई समेत 3 की मौत

सड़क हादसे में टेक्नीशियन की मौत: यह मामला जिले के पूसा अनुमंडलीय अस्पताल का है. जहां मरीज को अस्पताल लेकर आने की सूचना मिलते ही एंबुलेंस लेकर चालक निकला और उसके साथ टेक्नीशियन भी मौजूद था. बताया जाता है कि जैसे ही चालक कृषि विश्वविद्यालय कैंपस के बॉटेनिकल गार्डन के पहले सिमरी घाट की ओर जाने वाले रास्ते के टर्निंग के पास पहुंचा. वहीं अनियंत्रित होकर एंबुलेंस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिसमें एंबुलेंस टेक्नीशियन राजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक अंकित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान करवां निवासी इमरजेंसी एंबुलेंस टेक्नीशियन राजन कुमार के रुप में हुई है. वहीं जख्मी चालक की पहचान सोमनाहा निवासी अंकित कुमार के रुप में हुई है.

पूसा थानाध्यक्ष ने बताया कि एंबुलेंस की सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पूसा थाने की पुलिस वहां पहुंची और दोनों युवकों को वहां से उठाकर पूसा अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने टेक्नीशियन राजन कुमार को देखते ही मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद राजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है. वहीं चालक अंकित का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें : Gaya Car Accident: बनारस से बोकारो जा रही कार रेलिंग से टकराई, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.