समस्तीपुर: अग्निपथ योजना के खिलाफ उग्र हुए छात्र, कई ट्रेनों को किया आग के हवाले

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 5:04 PM IST

सेना बहाली की नई नीति के खिलाफ उग्र हुए छात्र

समस्तीपुर में सेना बहाली को लेकर केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक आंदोलन (Violent Protest Against Agneepath Scheme) हो रहा है. प्रोटेस्ट की आग में कई ट्रेनों को आंदोलनकारियों ने जला दिया. आधे दर्जन से अधिक बोगियों को आंदोलनकारी छात्रों ने आग के हवाले कर दिया. वहीं, सड़कों पर भी प्रदर्शन का खतरनाक असर रहा. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी वबाल के बीच समस्तीपुर में भी हालात बिगड़ने (Protest Against Agneepath Scheme in Samastipur) लगे हैं. योजना से नाराज अभ्यर्थियों ने मोहद्दीनगर स्टेशन पर जम्मूतवी-गुहाटी एक्सप्रेस की कई बोगियों में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को समस्तीपुर स्टेशन से पहले, भोला टॉकीज आउटर सिग्नल के पास रोककर उसकी चार एसी बोगी में आग लगा दी. यही नहीं आंदोलनकारियों ने समस्तीपुर जंक्शन पर भी घंटों उत्पात मचाया. ट्रेनों के साथ-साथ सड़कों पर भी सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शकारियों ने तोड़फोड़ की, कई सरकारी भवनों को इस दौरान निशाना बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- अग्निपथ विरोध: अब तक 200 ट्रेनें प्रभावित, 35 रद्द

छात्रों ने ट्रेनों में लगाई आग: बिगड़े इन हालातों के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. समस्तीपुर रेल डिवीजन प्रशासन भी हालात को देखते हुए, कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर, दरभंगा और सहरसा में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है. डीआरएम कार्यालय की ओर से समस्तीपुर नियंत्रण कक्ष:- 06274232250, 9771428963 , दरभंगा :- 9264492779 और सहरसा:- 06478223423, 8102919168 का नम्बर जारी किया गया है.

क्या है अग्निपथ योजना: भारत सरकार द्वारा जिस अग्निपथ योजना की शुरुआत की गई है. उसमें बहाली के प्रथम वर्ष में 21 हजार रुपये वेतन के रूप में भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक महीने भुगतान किया जाएगा. दूसरे वर्ष वेतन में वृद्धि कर 23 हजार 100 रुपये प्रत्येक महीने दिया जाएगा और तीसरे महीने 25 हजार 580 एवं चौथे वर्ष में 28 हजार रुपये वेतन के रूप में भुगतान करने के साथ ही उन युवाओं को रिटायर्ड कर दिया जाएगा. लेकिन इस योजना को लेकर बिहार में चारों तरफ हंगामा बरपा है. वहीं, गुरुवार को केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के विरोध के बीच अभ्यर्थियों की आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी है. ये स्पष्ट किया गया है कि ये छूट सिर्फ इस साल सेना में भर्ती के लिए किया गया है. बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सरकार ने साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल की आयु निर्धारित की थी.

ये भी पढ़ें- अग्निपथ विरोध : स्कूल बस को रोका, भूख-प्यास और डर से रोते रहे बच्चे

ये भी पढ़ें- तेलंगाना : जानिए कैसे बनी व्हाट्सएप पर सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हिंसा की योजना

ये भी पढ़ें- पुलिस मुख्यालय की प्रदर्शनकारियों को चेतावनी, भविष्य में होंगे योजना के लाभ से वंचित

Last Updated :Jun 17, 2022, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.