अक्टूबर में अप्रैल वाली गर्मी से हलकान लोग, अगले कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 8:17 PM IST

गर्मी से हलकान लोग

समस्तीपुर में अक्टूबर के महीने में अप्रैल जैसी गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में भारी बारिश के बावजूद अक्टूबर के महीने में अप्रैल जैसी गर्मी से लोग हलकान हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पूसा (Meteorological Center Pusa) का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज (Weather Pattern in Samastipur) ऐसा ही रहेगा. आसमान में छाए बादल व शुष्क मौसम (Sky Cloudy and Dry Weather) के कारण अगले कुछ दिनों तक उमस व गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें- कोयले संकट से समस्तीपुर की बत्ती गुल, 80 के बजाय केवल 65 मेगावाट बिजली की आपूर्ति

मौसम विभाग पूसा के बीते आंकलन पर गौर करे तो जिले का अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22-23 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, इस बात की उम्मीद भी जताई जा रही है कि 17 अक्टूबर तक इसमें मामूली इजाफा होने की संभावना है.

यही नहीं, सापेक्ष आद्रता 70-80 प्रतिशत रहने के कारण उमस से लोग परेशान हैं. बहरहाल, अक्टूबर के महीने में जेठ की गर्मी जैसे हालात से अभी कुछ दिनों तक राहत की कोई गुंजाइश नहीं है. ग्रामीण कृषि मौसम विभाग पूसा के वैज्ञानिक ने मौसम के नमी को देखते हुए, किसानों को ऊंचे खेतों में तोरी की बुआई की सलाह दे रहे है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर के 2 प्रखंडों के 42 पंचायतों में मतदान जारी, मतदाताओं में खासा उत्साह

ये भी पढ़ें- जेल से निलकने के बाद पप्पू यादव हुए एक्टिव, पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आज आएंगे हाजीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.