सुपौल में बीपीएससी द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को मिला अपॉइंमेंट लेटर, अब ज्वाइनिंग देने की तैयारी

सुपौल में बीपीएससी द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को मिला अपॉइंमेंट लेटर, अब ज्वाइनिंग देने की तैयारी
BPSC Teacher : बिहार के सुपौल में नव नियुक्त शिक्षकों को अपॉइंमेंट लेटर दिया गया. पत्र मिलते ही कई शिक्षकों ने शनिवार के दिन ही ज्वाइन कर लिया. देर शाम तक शिक्षकों की काउंटर पर भीड़ उमड़ी रही.
सुपौल : बिहार के सुपौल में बीपीएससी द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को शनिवार को अपॉइंटमेंट लेटर का वितरण किया गया. पहले दिन कम पदस्थापन वितरित होने के कारण अंतिम दिन शिक्षकों की भारी भीड़ उमड़ी. विभिन्न काउंटर पर सुबह 9 बजे से ही लाइन लगने लगी रही. देर शाम तक शिक्षकों की भीड़ काउंटर लगी रही. जिसकी वजह से शिक्षक काफी परेशान दिखे. हालांकि शिक्षक बनने के उत्साह के आगे यह कम लग रहा था.
नव नियुक्त शिक्षकों को मिला अपॉइंटमेंट लेटर : रविवार को छठ की छुट्टी रहने के कारण अधिकांश शिक्षक पदस्थापन लेकर शनिवार को ही ज्वाइन करने के लिए निकल गए. पदस्थापन वितरण के लिए डीआरसीसी में अलग अलग काउंटर निर्धारित थे. शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र व आधार कार्ड और औपबंधिक नियुक्ति पत्र पर लगा बारकोड का मिलान कर उन्हें अपॉइन्टमेंट लेटर उपलब्ध कराया जा रहा था. बताया गया कि बीपीएससी के माध्यम से जिले में 2199 नए शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. पहले दिन रोल नंबर के आधार करीब 575 शिक्षकों के बीच पदस्थापन पत्र का वितरण किया गया.
नए शिक्षकों की ज्वाइनिंग को लेकर हेडमास्टर की छुट्टी रद्द : दूसरे दिन बाकी शिक्षकों को पदस्थापन पत्र दिया गया है. सभी शिक्षकों को जल्द से जल्द संबंधित स्कूल में योगदान देने का आदेश दिया गया है. पदस्थापन पत्र वितरण के साथ शनिवार से स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षक योगदान देने के लिए भी पहुंचने लगे हैं. शिक्षा विभाग से योगदान के काम को लेकर सभी एचएम की छुट्टी रद्द कर दी गई है. शिक्षक एचएम के समक्ष योगदान दे रहे हैं. इसके बाद अब एचएम जिला शिक्षा कार्यालय में योगदान प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे और ऑनलाइन योगदान को स्वीकृत कराया जाएगा.
योगदान देने के लिए निकल गए नव नियुक्त शिक्षक : योगदान के स्वीकृति के लिए शिक्षकों के लिए कुछ कागजात अनिवार्य किया गया है. नियोजित शिक्षक के मामले में नियुक्ति प्राधिकार से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति, विद्यालय प्रधान से बकाया, आरोप आदि लंबित नहीं होने से संबंधित प्रमाण पत्र, नियुक्ति प्राधिकार की प्रति सक्षम प्राधिकार से विरमन आदेश की प्रति जमा करना होगा. इसके अलावा भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी भी विभाग में कार्यरत नवनियुक्त शिक्षकों के मामले में अपने वर्तमान कार्यालय से विरमन पत्र और बकाया, आरोप आदि लंबित नहीं रहने से संबंधित प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य किया गया है.
ये भी पढ़ें-
- बिहार में BPSC टीचर की झोपड़ी में ज्वाइनिंग, सोचिए जहां स्कूल या बच्चे नहीं तो पढ़ाएंगे किसे?
- Watch Video: मोतिहारी में ट्रेनिंग के दौरान हरियाणवी गाने पर जमकर थिरके शिक्षक, प्राचार्य ने मांगा स्पष्टीकरण
- KK Pathak : खगड़िया में केके पाठक ने प्रिसिंपिल से पूछा- 'शिक्षक समय से स्कूल आते हैं', जवाब सुनकर हंस दिए ACS
