समस्तीपुर में गंडक नदी में 5 बच्चे डूबे, तीन को निकाला गया बाहर.. भाई-बहन लापता

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 11:13 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 2:22 PM IST

समस्तीपुर गंडक नदी मे पांच बच्चे डूबे

समस्तीपुर में पांच बच्चे गंडक नदी में डूब गए. जिसके बाद एक नाविक ने तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. हालांकि दो भाई-बहन अब भी लापता हैं, जिनकी खोजबीन जारी है. पढ़ें पूरी खबरें...

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में गंड़क नदी में पांच बच्चे डूब गए (Five Children Drowned In Gandak at Samastipur) हैं. जिले के पटपारा गांव में गंडक नदी में स्नान करने गये कुल पांच बच्चों में तीन बच्चों को सुरक्षित नदी से निकाला गया है. इधर, अभी भी दो सगे भाई बहन अभी भी लापता हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने बच्चों की तलाशी में जुटी (NDRF) है.

यह भी पढ़ें: बिहार के बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत

पांच बच्चे नदी में डूबे: यह हादसा समस्तीपुर जिले में बीते शाम का है. जहां गांव में पांच बच्चे खेलते हुए नदी किनारे चले गये. जिसके बाद सभी बच्चे नदी में स्नान करने लगे तब जाकर सभी बच्चे गहरे पानी में चले गये जिस कारण सारे लोग डूबने लगे. इधर नदी में डूबते हुए बच्चे पर नजर नाविक की पड़ी, फिर अपने साहस का परिचय देते हुए नाविक ने नदी से तीन बच्चों को छान कर बाहर निकाल लिया हालांकि दो सगे भाई बहनों को नहीं बचा पाया. इधर नदी से सुरक्षित बाहर निकाले गए बच्चे मनीष कुमार,अंशु कुमारी और विधन कुमारी बताई जा रही है.

अंचलाधिकारी ने हादसे की पुष्टि की: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और पुलिस की टीम दोनों लापता बच्चे की खोजबीन देर शाम तक करते रहे. इस हादसे के बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर जानकारी ली गई है. जिसके बाद अंचलाधिकारी अशोक कुमार यादव (CO Ashok Kumar Yadav) ने नदी में हुए इस हादसे की पुष्टि कर दी है.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया: भारी बारिश से हुए जलजमाव में डूबने से बच्चे की मौत

Last Updated :Sep 22, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.