Fight In Samastipur : यजमान के घर पूजा कराने गए पंडित जी से साथ मारपीट, बकाया नहीं देने का आरोप

Fight In Samastipur : यजमान के घर पूजा कराने गए पंडित जी से साथ मारपीट, बकाया नहीं देने का आरोप
समस्तीपुर में मारपीट की एक घटना सामने आई है. यहां एक यजमान के यहां पूजा करने गए पंडित जी की यजमान के परिजनों ने पिटाई कर दी. पीड़ित पर उधार लिये गए रुपये को नहीं लौटाने का आरोप लगाया गया. पढ़ें पूरी खबर..
समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर यजमान के घर पूजा करने गए पंडित जी के साथ की मारपीट हो गई. बताया गया कि पैसे के लेनदेन के विवाद में पंडित जी के साथ मारपीट की गई. इस दौरान पीड़ित को बचाने आए उसके भाई के साथ भी मारपीट की गई. इस घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. यह घटना सराय रंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग गांव की है. पीड़ित की पहचान गांव के ही रघुवंश झा के रूप में की गई.
पूजा करा रहे पंडित के साथ मारपीट : मिली जानकारी के अनुसार रघुवंश झा गांव के ही एक यजमान के घर पूजा करने गया था. इस दौरान यजमान के गोतिया ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. उसे बचाने गए भाई सत्यनारायण झा के साथ भी मारपीट की गई. बताया जाता है कि जिस यजमान के यहां रघुवंश झा पूजा करा रहे थे, उसी की गोतिया गायत्री देवी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर रघुवंश झा पर बकाया रुपया रखने का आरोप लगाते हुए घर से खींचकर पिटाई कर दी.
बकाया पैसा रखने का आरोप : इस घटना को लेकर जख्मी रघुवंश झा के भाई सत्यनारायण झा ने बताया कि गायत्री देवी उनके बड़े भाई पर ढाई लाख रुपया उधार लेने का आरोप लगाया था. इस मामले में एक पक्षीय पंचायत करते हुए ₹80000 देने को कहा गया था. उनके भाई ने उसे महिला से एक रुपया भी उधार नहीं लिया है. महिला गलत तरीके से उन पर आरोप लगा रही है. इस मामले को लेकर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना को लेकर उन्हें जानकारी मिली है.
" सराय रंजन थाना की पुलिस को इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है. मामले की जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जख्मी सत्यनारायण झा और रघुवंश झा का इलाज सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में किया जा रहा है."- संजय पांडेय, डीएसपी, सदर
