Karpoori Thakur Birth Anniversary: कर्पूरीग्राम आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जयंती समारोह में करेंगे शिरकत

Karpoori Thakur Birth Anniversary: कर्पूरीग्राम आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जयंती समारोह में करेंगे शिरकत
Samastipur News समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में शामिल होंगे. पूर्व सीएम के पैतृक गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
समस्तीपुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती (Karpoori Thakur Birth Anniversary) के मौके पर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम (पहले का नाम पितौझिया) आ रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है. कर्पूरी ठाकुर के जयंती कार्यक्रम में बिहार कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल होंगे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Karpoori Thakur Birth Anniversary: कर्पूरी ठाकुर की जयंती बहाना, JDU-BJP का OBC वोट बैंक निशाना
कर्पूरी ठाकुर की जयंती: मंगलवार 24 जनवरी को कर्पूरीग्राम में जननायक कर्पुरी ठाकुर की जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आएंगे. सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सीएम समेत नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री कर्पूरी ठाकुर के जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कर्पूरीग्राम में कार्यक्रम का आयोजन: जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, कर्पूरीग्राम में जयंती समारोह के दौरान कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. बहरहाल प्रशासन सीएम के आगमन को देखते हुए अपनी तैयारी में जुटा है. खासतौर पर सभी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर तमाम इंतजाम किया जा रहा है. कर्पूरीग्राम स्थित कॉलेज कैम्पस में सीएम कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
कार्यक्रम में सीएम करेंगे शिरकत: कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर कर्पूरी ठाकुर के पैतृक आवास पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. कार्यक्रम को लेकर कर्पूरी ठाकुर के बेटे और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम के आगमन को देखते हुए स्थानीय लोगों मे काफी उत्साह है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कर्पूरीग्राम में युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा. कार्यक्रम के दौरान कर्पूरीग्राम में नवनिर्मित थाना का भी सीएम उद्घाटन कर सकते हैं.
