समस्तीपुर में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 8 लाख की लूट

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 6:42 PM IST

Loot

बिहार के समस्तीपुर में हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 8 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना इलाके में फाइनेंस कंपनी ( Finance Company ) के कर्मचारी से 8 लाख रुपये की लूट ( Loot In Samastipur ) हुई है. हथियारबंद अपराधियों ने ताजपुर बाजार में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, ताजपुर में संचालित भारत फाइनेंस कंपनी के 2 कर्मचारी बाइक से ताजपुर शहर के ही यूनियन बैंक में करीब आठ लाख कैश जमा कराने जा रहे थे. उसी दौरान यूनियन बैंक के बाहर बाइक से आए तीन अपराधियों ने कर्मचारियों को ओवरटेक कर गन पॉइंट पर रुपये से भरे बैग लेकर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- 10 लाख के आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामान लूटने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

इसके बाद कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया. सूचना पर मौके पर ताजपुर थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार, पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई थी कि भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन से आए पैसे को यूनियन बैंक की ताजपुर शाखा में जमा कराया जाना है. इसके बावजूद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में 24 घंटे में 3 मर्डर, सुधा पार्लर संचालक और ड्राइवर की हत्या, महज 10 रुपये के लिए चली गोली

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि वारदात से पहले रेकी की गई है और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. जिस जगह घटना को अंजाम दिया गया है, वहां पर एक ट्रक भी खड़ी थी, जिस वजह से लूट की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पायी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.