समस्तीपुर में बंदूक की नोक पर कारोबारी से 10 लाख की लूट

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 9:42 PM IST

व्यवसायी दुकान बंद कर विद्यापति नगर से घर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे रोककर 10 लाख रूपये लूट लिये.

समस्तीपुर: जिले में लूटपाट और चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला विद्यापति थाना क्षेत्र से है, जहां बालू गिट्टी व्यवसायी से 10 लाख रूपये लूट लिए गए. बताया जा रहा है कि कारोबारी रात में दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों की संख्या 6 बताई गई है.

दरअसल बालू कारोबारी दुकान बंद कर विद्यापति नगर से लौट रहा था. तभी मिर्जापुर लीची बगीचा के पास घात लगाए अपराधियों ने उसे को रोका. अपराधी दो बाइक पर कुल छह की संख्या में थे. इन्होंने हथियार के बल पर लूटपाट की. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया और गिरफ्तारी की मांग की है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिक्षक

आक्रोशित लोग उतरे सड़क पर
सुबह जब स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली. तो सब अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर आए, और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे. बाद में दलसिंह सराय के डीएसपी कुंदन कुमार को बुला कर मामले को शांत कराया गया. उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.

क्या कहता है प्रशासन
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस घटना मे शामिल अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होने कहा कि कारोबारियों की सुरक्षा के लिए बाजार में पुलिस दल गश्त लगाएगी.

Intro:समस्तीपुर विद्यापति थाना क्षेत्र में बालू गिट्टी व्यवसाई से ₹1000000 की लूट दो बाइक सवार छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम ।दुकान बंद कर विद्यापति नगर से घर लौट रहे थे । मिर्जापुर लीची बगीचा के पास घात लगाए अपराधियों ने व्यवसायिक को रोककर 2 दिनों का सेल नगदी हथियार की नोक पर लूट कर हो गए फरार।


Body:घटना की सूचना पर विद्यापति थाने की पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँची। तब तक अपराधी घटनास्थल से फरार हो चुके थे ।सुबह जैसे ही यह घटना की जानकारी बाजार में लोगों को मिली सारे दुकानदार आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए। और सभी अपनी दुकानें बंद करके पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। हालांकि पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कोई लोग मानने को तैयार नहीं हुए ।बाद में दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार के पहुंचने पर मामला को शांत कराया गया। और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया गया तब जाकर व्यवसाई सड़क पर से हटें।


Conclusion:वहीं इस घटना मे शामिल अपराधियों खिलाफ थेन मामला दर्ज कराया गया है ।इस घटना के बाद पीड़ित व्यवसाई में दहशत का माहौल है ।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि बाजार के व्यवसायियों के सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त करेगी ।तब जाकर व्यवसाई सड़क पर से हटें। और अपनी-अपनी दुकानें खोलें मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी चला रही है ।और जल्द ही गिरफ्तारी करने की बात बताया जा रहा है।
बाईट :बिकास वर्मन पुलिस अधीक्षक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.