पहले साइकिल फिर पैदल... सहरसा में युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 12:27 PM IST

युवक घायल

जमीन विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. बाद में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसाः सदर थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी (Firing) में एक 30 वर्षीय युवक घायल (Youth Injured) हो गया. गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के कैलू चौक की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः पटना: प्राइवेट स्कूल पर गोलीबारी का आरोप, पुलिस ने कहा- मामला संदेहास्पद

सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों का हौसला बढ़ता जा रहा है. जहां आए दिन गोली मारने का मामला सामने आ रहा है. जानकारी के मुताबिक एक बार फिर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि विजेंद्र यादव का पुत्र सूरज यादव अपनी साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था. तभी कैलू चौक पर राजेंद्र यादव, विपिन यादव और सुमन यादव सहित कई अन्य अज्ञात लोगों ने उसे खदेड़ा.

युवक साइकिल से उतरकर पैदल ही भागने लगा. जिसके बाद राजेंद्र यादव ने आगे से उस पर गोली चला दी. गोली हाइड्रोसील में जाकर लगी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देकर सभी लोग आसानी से फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः रंगदारी और गोलीबारी के खिलाफ व्यवसायियों ने किया मुशहरी बाजार बन्द

गोलीबारी की घटना का कारण पूछने पर बताया गया कि चंदर यादव, राजेंद्र यादव, विपिन यादव और सुमन यादव से सूरज का जमीनी विवाद पहले से चल रहा था. जिसमें सूरज यादव को निशाना बनाया गया है. सूरज यादव को बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल लाया गया जो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.