सहरसा में दहेज के लिए गर्भवती की हत्या, मायके वालों के आने से पहले शव किया गायब

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:40 PM IST

सहरसा

बिहार में एक और बेटी दहेज की बलि चढ़ी है. सहरसा में गर्भवति पत्नी की हत्या कर पति और घरवाले फरार हो गए हैं. मायके वालों के आने से पहले ही शव को गायब कर दिया गया है. पढ़ें रिपोर्ट...

सहरसा: बिहार में सहरसा (Crime in Saharsa) जिले के कनेरिया ओपी क्षेत्र के सुखासन गांव में 25 वर्षीय विवाहिता महिला की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. हत्या का आरोप महिला के परिवार वालों ने पति समेत सास-ससुर पर लगाया है. परिजनों ने बताया कि दहेज के लिए दहेज कर दी गई है. हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. मामला बीते रविवार का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में दहेज लोभी पति ने पत्नी और 6 महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट, गला रेतकर की हत्या

घटना के बारे में जानकारी मिली कि विवाहिता महिला आरती कुमारी (25) को पति बहला-फुसलाकर इलाज कराने के लिए ले गए थे. उसी दौरान हत्या कर शव को गायब करने का पीड़ित मायके वालों ने आरोप लगाया है. पीड़ित परिजनों की मानें तो रविवार को पति के साथ इलाज कराने गोपालपुर बाजार युवती को ले गया था. उसके बाद तीन दिन तक घर वापास लौट कर नहीं आया.

जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई. लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. उसी दौरान पीड़ित परिवार वाले बुधवार की सुबह जब ससुराल सुखासन पहुंचे तो ससुराल वाले सभी लोग घर बंद करके फरार हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित परिवार वालों ने थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.

पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि 5 साल पहले मेरी बेटी आरती कुमारी की शादी सुखासन गांव वार्ड नंबर 9 में विभाष कुमार के साथ बड़े धूमधाम से की गई थी. शादी के बाद दोनों पति पत्नी काफी खुश थे. तभी अचानक कुछ दिन के बाद ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे. उसी दौरान इलाज कराने के बहाने रविवार को मेरी बेटी आरती को गोपालपुर बाजार ले गया. जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर शव को गायब कर दिया.

पीड़ित परिवार वालों ने यह भी बताया कि आरती 5 माह की गर्भवती थी. जिनकी इतनी बेरहमी से ससुराल वालों ने दहेज के लिए मार डाला. आज जब हम लोग सुखासन गांव पहुंचे तो ससुराल वाले घर बंद करके फरार थे. थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- जमुईः दहेज की मांग ने फिर ले ली विवाहिता की जान, ससुरालवाले फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.