सहरसा में अभियुक्त हाजत से कर रहा था फेसबुक लाइव, VIDEO वायरल होने पर जांच शुरू

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 7:58 PM IST

हाजत से फेसबुक लाइव

सहरसा में हाजत में बंद अभियुक्त द्वारा फेसबुक लाइव करने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो (Saharsa Viral Video) की पुष्टि नहीं करता है. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा: बिहार के सहरसा में एक आरोपी द्वारा हाजत से फेसबुक लाइव करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Accused doing Facebook live in Police lock Up) हो रहा है. जिले के बनमा इटहरी प्रखण्ड क्षेत्र के रहने वाले एक आरोपी को बनमा ओपी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पहले बनमा ओपी ले जाया गया और उसके बाद सिमरी बख्तियारपुर थाना के हाजत में रखा गया. जहां आरोपी युवक हाजत से फेसबुक लाइव कर रहा था. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-बेउर जेल में बड़े कैदी छोटे बंदी को करा रहा उठक-बैठक, वीडियो वायरल

हाजत से फेसबुक लाइव का वीडियो वायरल: आरोपी युवक का नाम नीरज कुमार निराला है, सालखुआ थानां अंतर्गत बनमा ओपी क्षेत्र के खुरेसान का रहने वाला है. इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की आरोपी युवक हाजत से फेसबुक लाइव कर बोल रहा है कि एसपी साहब के तरफ से स्टे आर्डर आया हुआ है. थाना प्रभारी को डिस्टिक जज से आया हुआ है. आरोपी युवक ये भी आरोप लगा रहा है पुलिस पता करेगा तब न कि स्टे ऑर्डर आया है कि नहीं. झूठ में गिरफ्तार कर सिमरी बख्तियारपुर हाजत में रख दिया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: वायरल वीडियो को लेकर सिमरी बख्तियारपुर थाना के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि बनमा ओपी पुलिस के द्वारा इस अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई थी. गिरफ्तार करने के बाद बनमा ओपी में हाजत की कमी को देखते हुए एएसआई साजन पासवान के द्वारा सिमरी बख्तियारपुर थाना के हाजत में रखा गया था. अभियुक्त पर बनमा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मामला भी दर्ज करवाया गया था. उसी मामले में यह प्राथमिक अभियुक्त था. वायरल वीडियो को लेकर एसपी लिपि सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने कर बाद एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को मिली तालिबानी सजा, लड़की के घरवालों ने युवक को पीट-पीट कर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.