क्या अब तक थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा ही हैं? आखिर क्यों नहीं बदला जा रहा नाम...

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 2:28 PM IST

SDVG

सहरसा के महिषी थाना के गोरहो चौक पर लगे बोर्ड में पांच साल बाद भी महिषी थानाध्यक्ष का नाम ही अंकित है. जबकि थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा का तबादला महिषी थाना से अगस्त 2016 में ही हो चुका है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में पांच सालों में कई थानाध्यक्ष बदले गए लेकिन महिषी थाना (Mahishi Police Station In Saharsa) के गोरहो चौक पर लगे बोर्ड में अब भी महिषी थानाध्यक्ष (Mahishi SHO Name) का नाम श्रीकांत सिन्हा ही अंकित है. जबकि श्रीकांत सिन्हा का तबादला महिषी थाना से अगस्त 2016 में ही हो चुका है. उसके बाद चार थानाध्यक्ष भी बदल दिए गए. लेकिन थाना के बोर्ड पर अंकित गलत नाम को सुधारने का प्रयास तक नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें: देव थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा को SP ने किया निलंबित, 50 हजार लेकर बालू ट्रैक्टर छोड़ने का आरोप

सहरसा-दरभंगा मुख्य पथ पर गोरहो चौक पर लगे इस प्रकार के थाना बोर्ड से बाहरी वाहन चालकों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इस मुख्य चौक पर प्रत्येक दिन महिषी थाना के वाहन गुजरते हैं. अधिकारी भी यहां से आते-जाते हैं लेकिन थाना बोर्ड पर अंकित गलत नाम को सुधारने का प्रयास तक नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: बालू माफिया से सांठगांठ के आरोप में SP ने गरखा थाना अध्यक्ष को किया निलंबित

ज्ञात हो कि अगस्त 2016 में श्रीकांत सिन्हा का स्थानांतरण महिषी थाना से हो गया था. उसके बाद महिषी थानाध्यक्ष के रूप में रणवीर कुमार ने योगदान किया. उनका कार्यकाल महिषी थाना में अक्टूबर 2017 तक रहा.

इसके बाद हरेश्वर प्रसाद सिंह ने जून 2019 तक महिषी थानाध्यक्ष का प्रभार संभाला. वहीं, कमलेश कुमार ने जूलाई 2020 तक महिषी थानाध्यक्ष के रूप में कार्य किया. उसके बाद वर्तमान थानाध्यक्ष राजेश कुमार 14 माह से महिषी थानाध्यक्ष के रूप में तैनात हैं. फिर भी गोरहो में बोर्ड पर थानाध्यक्ष के रूप में अब तक श्रीकांत सिन्हा का नाम ही अंकित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.