पंचायत चुनाव से पहले सहरसा पुलिस ने दबोचे आधा दर्जन वांछित अपराधी

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 8:48 PM IST

सहरसा की एसपी लिपि सिं

सहरसा की एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये अपराधी कई मामलों में फरार चल रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसाः बिहार की चर्चित और लेडी सिंघम कही जाने वाली पुलिस ऑफिसर लिपि सिंह (Lipi Singh) एक बार फिर फॉर्म में नजर आ रही हैं. सहरसा जिले की एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी करते हुए आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार (6 Criminals Arrested) कर लिया है. ये अपराधी कई मामलों में फरार चल रहे थे.

इसे भी पढ़ें- छपरा में निजी कंपनी के वसूली एजेंट से 7 लाख की लूट, गोली मारकर छीना रुपयों से भरा बैग

छापेमारी में पुलिस ने इन अपराधियों क साथ एक देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, 2 चाकू, 4 तलवार, 5 मोबाइल और तीन बाइक जब्त किया है. एसपी ने खुद इस बात की जानकारी दी है.

देखें वीडियो

"एरिया डोमिनेशन के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तिवारी टोला निवासी विक्की चौबे के घर कुछ अपराधी हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जब छापेमारी की. जिसमें 6 अपराधियों को हथियार से साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें शामिल विक्की चौबे की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानी जा रही है. उसपर बाइक शोरुम मालिक पर गोलीबारी सहित आधा दर्जन मामला दर्ज है."- लिपि सिंह, एसपी, सहरसा

इसे भी पढ़ें- गोपालगंज में एक किलो नेपाली चरस और पिस्टल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

इसके अलावा गंगजला निवासी अंकित कुमार, सौरबाजा के दमगढ़ी निवासी मंजीत सिंह, बसनहीं थाना क्षेत्र के बजरहा गांव निवासी अमन कुमार के अलावे अररिया के सूरज कुमार और पूर्णिया के जानकीनगर निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया गया गया है. पूर्णिया और अररिया के गिरफ्तार अभियुक्तों पर भी कई मामला पहले से दर्ज है.

एसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ करने के बाद तत्काल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बिहार में पंचायत चुनाव से पहले इन वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी को सहरसा पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.