हथियारबंद लुटेरों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटे 4.62 लाख, दहशत फैलाने के लिए की ताबड़तोड़ फायरिंग

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 11:03 PM IST

सहरसा में लूट

सहरसा में हथियारबंद लुटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पेट्रोल पंप के मैनेजर से 4.62 लाख रुपए लूट लिए. लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग भी की. त्वरित कार्रवाई करने की बजाय घटना स्थल को लेकर बिहरा और सदर थाना पुलिस आपस में ही उलझी रही.

सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) जिले में हथियार बंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पेट्रोल पंप मैनेजर से 4.62 लाख रुपए लूट (Robbery in Saharsa) लिए. घटना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत की है, जहां सोमवार की शाम 6.30 बजे हथियार बंद अपराधियों ने फायरिंग करते हुए मनोरमा पेट्रोल पंप के मैनेजर से 4.62 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. हद तो तब हो गई जब त्वरित कार्रवाई करने की बजाय सदर थाना पुलिस और बिहरा पुलिस घटनास्थल को लेकर काफी देर तक आपस में ही बहस करती रही.

ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में बेखौफ बदमाश: ATM सहित कैश ले उड़े चोर, स्कॉर्पियो से ले गए एटीएम मशीन

जानकारी के अनुसार मनोरमा पेट्रोल पंप के मैनेजर शोभकान्त लाल 4.62 लाख रुपये लेकर सहरसा आ रहे थे. पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उनसे रुपये लूट लिए. दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग भी हवा में झोंक दी, ताकि भय से कोई उनका पीछा करने की कोशिश ना करें और रुपये लेकर चलते बने. अपराधी चार की संख्या में थे और बाइक पर सवार थे.

पीड़ित मैनेजर ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सदर थाना और बिहरा दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, लुटेरों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करने की बजाय मौके पर ही दोनों थाने की पुलिस घटना स्थल को लेकर आपस में ही बहस करने लगी.

ये भी पढ़ें- गया में फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 56600 रुपये और बाइक लूट ले गये अपराधी

बिहरा पुलिस कह रही थी कि घटना सदर थाना क्षेत्र की है, जबकि सदर थाना इसे बिहरा थाने की घटना बताती रही. आखिरकार, एसडीपीओ संतोष कुमार ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात सदर थाना क्षेत्र में हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास भी शुरू कर दिया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.