सहरसा में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पंचायत ने अस्मत की कीमत 70 हजार लगाकर मामले को किया रफा दफा

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 9:39 PM IST

सहरसा में सामूहिक दुष्कर्म पर एसपी लिपि सिंह

सहरसा में नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि पंचायती में इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई. इस मामले में सभी पर कार्रवाई होगी. पढ़ें रिपोर्ट..

सहरसाः सहरसा में नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म (Molestation in Saharsa with Minor Girl) का मामला सामने आया है. बसनही थाना क्षेत्र में एक गांव में दुष्कर्म की घटना के बाद पंचायती हुई. आरोपी युवक को सजा ना देकर पीड़ित लड़की के परिजनों को 70 हजार रुपया देने का फरमान सुना दिया गया. उसके बाद महिला थाना में मामला दर्ज किया गया. मामले में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. इस मामले में सिलीगुड़ी से एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, तीन की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

एक आरोपी की गिरफ्तारीः एसपी लिपि सिंह ने बताया कि बसनही थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया. मामला मेरे संज्ञान में आते ही तुरंत एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. उसमें सिमरी बख्तियारपुर के पदाधिकारीगण और टेक्निकल टीम के लोगों को लगाया गया. लड़की के बयान के आधार पर चार लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. चारों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. एक आरोपी को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया है. शेष तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शीघ्र होगी.

पंचायती में शामिल लोग भी गुनहगारः उन्होंने कहा कि ये दुखद घटना है, क्योकि इतने संगीन अपराध को लोग पंचायती के माध्यम से रफा दफा करने की कोशिश करते हैं, तो उन व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है, जो पंचायती में शामिल थे. उनके खिलाफ भी इन्हीं सुसंगत धाराओं में केस रजिस्टर्ड करते हुए इसी केस में उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं पीड़िता की मां की मानें तो डांट फटकार के कारण अपनी चचेरी छोटी बहन के साथ घर से निकल गई. जिसके बाद काफी खोजबीन की गई तो पीड़ित नाबालिग लड़की के ननिहाल में होने की बात सामने आई. पीड़ित लड़की और उसकी चचेरी छोटी बहन जब घर लौट कर आई तो पूरा मामला परिवार वालों को बताई.

जनप्रतिनिधियों ने की पहलः ग्रामीणों की मानें तो मामला सामने आने के बाद पंच द्वारा पीड़ित लड़की के परिजनों को दुष्कर्म के एवज में 70 हजार रुपया देने का फरमान सुना दिया गया था. इस मामले में पीड़िता के घर पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक संजीव झा, बजरंग दल और सामाजिक संगठन के लोगों ने पीड़ित लड़की के घर पहुंचकर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की और पंचायत करने वाले पंचों पर भी कार्रवाई की मांग की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.