सहरसा : जमानत पर बाहर आये बदमाश ने गांव आये दामाद की कर दी हत्या

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:26 PM IST

सहरसा

सदर थाना क्षेत्र के दिधिया गांव में सुसराल आए दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. आरोपित बैजू यादव शादी समारोह में भाग लेने के लिए ननिहाल आया था. करीब एक माह पहले ही वह जेल से जमानत पर छूटा था. डीएसपी एजाज हाफिज मणि ने कहा कि प्रथम दृष्टया में चोरी की नीयत से घुसने की बात सामने आ रही है.

सहरसा: सदर थाना क्षेत्र के दिधिया गांव में सुसराल आए दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मामले में पकड़ाया आरोपित लूट व आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है. करीब एक माह पहले जेल से जमानत पर छूटा था. जानकारी के अनुसार, आरोपित बैजू यादव मामा के यहां शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया था. देर रात चोरी की नीयत से दिनेश यादव के घर में घुस गया. हाथापाई के दौरान उसके दामाद को गोली मार दी. मृतक का नाम अखिलेश यादव बताया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Saharsa News : सहरसा में कंझावला जैसा केस, ऑटो वाले ने बाइक सवार को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा

'प्रथम दृष्टया में चोरी की नीयत से घुसने की बात सामने आ रही है. आरोपित पूर्व में पतरघट ओपी क्षेत्र में लूट व आर्म्स एक्ट मामले में पकड़ाया था. मामले में कार्रवाई की जा रही है' - एजाज हाफिज मणि, डीएसपी


गर्भवती है मृतक की पत्नी: अखिलेश की पत्नी रेखा देवी सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनकी पत्नी गर्भवती है. एक चार वर्ष का पुत्र व दो वर्ष की पुत्री है. मां को रोते देखकर बच्चों को समझ में भी नहीं आ रहा था कि क्या हो गया. मोहल्ले के लोग भी काफी संख्या में उनके यहां पहुंचे थे और ढांढस बंधा रहे थे. डीएसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार किये गये बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.


क्या है मामला: अखिलेश के पिता धर्मलाल यादव ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि उनका पुत्र दिल्ली में मजदूरी करता था. पुत्र के साथ वो भी खाद व यूरिया लेकर आए थे. जिस कमरे में उनका पुत्र सोया था उसमें दरवाजा नहीं लगा था. इसी दौरान बैजू यादव घर में घुस गया. पुत्र के चेहरे से चादर हटाया. इसी दौरान पुत्र द्वारा हल्ला करने पर उसे पकड़ा गया. हाथापाई के दौरान उसने अखिलेश को गोली मार दी. उसके बाद बैजू को बचाने के लिए उसका भाई रंजीत कुमार, जवाहर यादव, निर्मला देवी, जवाहर यादव, बासुकी यादव पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी.

.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.