जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का बड़ा बयान- 'बिहार में लगेगा लॉकडाउन तो करेंगे विरोध'

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 8:37 PM IST

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Jaap Supremo Statement On Corona) ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को जाप प्रमुख कई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहरसा पहुंचे थे. पढ़िये पूरी खबर.

सहरसा: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) के बढ़ते मामलों के बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अगर लॉकडाउन लगता है तो वे उसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से मजदूरों के सामने रोजगार का संकट हो जाता है. इसके साथ ही लोगों को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-पप्पू यादव को राहत, सहरसा कोर्ट ने इस मामले में दी जमानत

बता दें कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गुरूवार को सहरसा पहुंचे थे. जहां वे कई कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मीडिया से भी बातचीत की. जाप प्रमुख ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया. इसके साथ ही उन्होंने डब्ल्यूएचओ पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. पप्पू यादव ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ड्रग्स माफियाओं का दलाल बन चुका है. डब्ल्यूएचओ मेडिसिन माफियाओं के चंगुल में है.

देखें वीडियो

इस दौरान जाप प्रमुख ने कोरोना को मानने से इनकार दिया. बता दें कि जाप प्रमुख गुरुवार को एक जमानत की याचिका पर सुनवाई के लिए सहरसा न्यायालय पहुंचे थे. जहां वो एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए. जहां उन्हें सुनवाई के बाद जमानत दे दी गई. पूर्व सांसद ने कहा कि कोरोना काल के दौरान उपस्थित होने की जानकारी उन्हें नहीं मिल पाई थी, जिस वजह से बेल बॉण्ड कैंसिल हो गया था.

ये भी पढ़ें-JAP ने बिहार में रोकी ट्रेनें, बोले पप्पू यादव- बिहार के लिए 'विशेष' लेकर रहेंगे

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.