Saharsa News: सहरसा में पिता की हैवानियत, पत्नी गयी मायके तो 4 साल की बेटी को मार डाला, दादा ने बतायी पूरी कहानी
Updated on: Jan 23, 2023, 10:33 PM IST

Saharsa News: सहरसा में पिता की हैवानियत, पत्नी गयी मायके तो 4 साल की बेटी को मार डाला, दादा ने बतायी पूरी कहानी
Updated on: Jan 23, 2023, 10:33 PM IST
बिहार के सहरसा में पति और पत्नी के बीच झगड़े में पति ने पत्नी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. उसके बाद पत्नी निकलकर अपने पड़ोसी के घर रात में चली गई और सुबह होने पर अपने मायके चली गई. इधर पति ने गुस्से में चार साल की बेटी को मार डाला. बच्ची की मौत होने के बाद उसने शव को नदी में फेंक दिया. पढे़ं पूरी खबर..
सहरसा: बिहार के सहरसा में पति और पत्नी के विवाद में चार साल की बच्ची की हत्या कर दी गई. बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा गांव में किसी बात को लेकर हुए विवाद में मारपीट के बाद पत्नी घर से निकलकर अपने मायके चली गई. इसी गुस्से में बाप ने अपनी बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को ले जाकर नदी में फेंक दिया. बाद में शव को बाहर निकालगर मिट्टी में दफना दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कातिल बाप को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-शादीशुदा बच्चों के बाप को समधन से हो गया प्यार.. फिर पत्नी और बेटी को घर से निकाला
पिता ने की बेटी की हत्या: दरअसल, सहरसा के सरोनी मधेपुरा पंचायत अंतर्गत मधेपुरा निवासी राजकुमार सहनी और पत्नी के बीच रविवार की रात में विवाद हो गया. पति ने गुस्से में पत्नी की लाठी डंडे से पिटाई कर दी. पत्नी अपने घर से निकलकर अपने पड़ोसी के घर चली गई. उसके बाद सुबह होते ही अपने मायके चली गई. पत्नी के मायके जाने के बाद पति का गुस्सा और उग्र हो गया. तब उसने अपनी चार साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी.
सास को बतायी पूरी कहानी : स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी मृतका के मां को दी. इसके बाद मृतका की मां अपनी मां के साथ ससुराल पहुंची. मृतका की नानी ने अपने नातिन के बारे में पूछताछ की. इसके बाद आरोपी ने अपनी सास को बताया कि उसने बेटी की हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्दयी कातिल पिता को गिरफ्तार किया और अपने साथ लेकर पुलिस स्टेशन चली गई. वहां उससे पूछताछ करने के बाद मामले की छानबीन की जाएगी.
बच्ची को नहीं देखा तब हुआ शक: दरअसल, स्थानीय ग्रामीणों ने जब बच्ची को चार-पांच दिन नहीं देखा तब उसकी हत्या की आशंका जताते हुए पत्नी के मायके वालों को जानकारी दी. इसकी जानकारी मिलने के बाद खगड़िया अंतर्गत मैयरा गांव निवासी प्रमिला देवी अपनी बेटी के ससुराल पहुंची और दामाद राजकुमार सहनी से अपनी नातिन के बारे में जानकारी मांगी तब उसने बताया कि मंगलवार की रात को बेटी की हत्या कर दी और नदी में फेंक दिया. बसनही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. राजकुमार सहनी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें-पिता के सामने बेटी को उसके पति ने पीटा, भाई से रहा नहीं गया, फिर देखें क्या हुआ
"मेरे बेटे और बहू में झगड़ा हुआ. बहू मायके चली गई. इसी बीच मेरे बेटे ने पोती की गला दबाकर हत्या कर दी. पहले पानी में बहाया, फिर दूसरे दिन मिट्टी में गाड़ दिया." - श्यामसुंदर, मृतका का दादा
