सहरसा में जमीन विवाद में गोलीबारी, दोनों पक्षों के लोग घायल

सहरसा में जमीन विवाद में गोलीबारी, दोनों पक्षों के लोग घायल
Firing Over Land Dispute in Saharsa: सहरसा के कोशी दियारा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर गोलियां चली. इस दौरान दोनों पक्ष से एक-एक युवक घायल हो गया, जिन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा कि खेत पर जबरदस्ती कब्जा करने को लेकर यह विवाद हुआ. घटना कनरिया ओपी क्षेत्र के कठडूमर पंचायत के इजराहा गांव की है. पुलिस आवेदन मिलने का इंतजार कर रही है.
सहरसा: बिहार में जमीन को लेकर होने वाले मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आए दिन किसी ना किसी जिले से जमीन से संबंधित अपराधिक मामले उजागर हो रहे है. ताजा मामला सहरसा जिले से सामने आ रहा है. जहां जमीन को लेकर हुए विवाद में जमकर गोलियां चली है. इस घटना में एक युवक घायल हो गया, जिसके इलाज निजी नर्सिंग अस्पताल में कराया जा रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
निजी नर्सिंग होम में भर्ती है घायल: घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि खेत जोतने को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हुआ था. ग्रामीण मनीष यादव अपने अन्य साथियों के साथ हथियार से लैश होकर जबरन जमीन जोत रहा था. उसी को मना करने के दौरान रणधीर यादव पर गोली चला दी गई. गोली उसके पंजरे में जा लगी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गम्भीर स्थिति में उसे सहरसा स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
"मेरा बेटा अपने खेत में खेती कर रहा था. तभी गांव का ही निवासी मनीष यादव अपने साथी अनिल यादव, अमरेश यादव, रमेश यादव, दीपक यादव, के साथ हथियार लेकर वहां पहुंच गया. वह जबरदस्ती हमलोग का खेत जोतने लगाता था. इस बात को लेकर जब मेरे बेटे ने विरोध किया तो उसपर फायरिंग कर दी गई. गोली मेरे बेटे के पंजरे में जा लगी." - मनोज यादव, जख्मी रणधीर यादव के पिता.
"दो पक्षों में जमीन जोतने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के बीच गोली बारी की घटना घटी है. इस घटना में एक पक्ष के रणधीर यादव को गोली लगी है, जो सहरसा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती है. वहीं दूसरे पक्ष के तरफ से भी एक जख्मी है, जिसका नाम मनीष कुमार है. वह भी किसी निजी नर्सिंग होम में भर्ती है. आवेदन मिलते ही मामले की कार्रवाई की जाएगी." - अमर ज्योति, कनरिया ओपी प्रभारी, सहरसा.
