Rohtas robbery exposed: स्वर्ण व्यवसाई को गोली मार लूटकांड में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Rohtas robbery exposed: स्वर्ण व्यवसाई को गोली मार लूटकांड में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
Rohtas Crime News रोहतास में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल यहां पुलिस ने स्वर्ण व्यवसाई को गोलीमार लूट कांड में संलिप्त दो अपराधियों को तीन देसी कट्टा एवं 19 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य अपराधियों को भी अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया है.
रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने पुलिस ने स्वर्ण व्यवसाई को गोलीमार लूट कांड का खुलासा किया है. इस मामले में संलिप्त दो अपराधियों को (Rohtas two criminals arrested) तीन देसी कट्टा एवं 19 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य अपराधियों को भी अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 45000 नगद भी बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें : Rohtas Loot: ज्वेलर्स दुकानदार से 10 लाख रुपए के जेवरात लूटे, विरोध पर मारी गोली
अपराधियों ने मार दी थी गोली: रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि बीते 17 जनवरी को सासाराम के तकिया गुमटी स्थित किसान खाद एजेंसी के सामने सड़क पर दो बाइक पर सवार चार अपराध कर्मियों ने एक स्वर्ण व्यवसाई कैलाश सेठ जो तकिया मोहल्ला के रहने वाले हैं. उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया.
देसी कट्टा एवं 8 जिंदा कारतूस बरामद: एसपी विनीत कुमार ने बताया कि संलिप्त अपराध कर्मी विकास पंडित उस विकास कुमार जो धारूपुर बिक्रमगंज का रहने वाला है उसे दो देसी कट्टा तथा 11 जिंदा कारतूस के साथ अगरेर थाने क्षेत्र के चतुरपुर गोटपा से अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया. पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी विकास की निशानदेही पर लूटकांड में शामिल एक और अपराधी बृजेश मिश्रा उर्फ हरीश बाबा जो दिनारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसे एक देसी कट्टा एवं 8 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
"अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. 4 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 19 जिंदा कारतूस तीन देसी कट्टा एक लूटा गया मोबाइल तथा नगद 45000 रुपये की बरामदगी की गई है. लूटकांड की घटना में शामिल दो अपराधी साहित 2 अन्य की गिरफ्तारी की गई है. कांड में शामिल अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -विनीत कुमार, एसपी, रोहतास
अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार: एसपी विनीत कुमार ने बताया कि अपराध की योजना बनाने में शामिल दो अन्य अपराधी कर्मी लोहा पासवान उर्फ लोहार राम जो बारुण थाना क्षेत्र के औरंगाबाद का रहने वाला है तथा प्रदीप राम जो कुदरा कैमूर का रहने वाला है उसे अगरेर थाना क्षेत्र से कर्मा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. बताया कि इस कांड में शामिल अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
