संजीव मिश्रा हत्याकांड के फरार आरोपी को STF ने दबोचा, 50 हजार का इनामी शूटर गिरफ्तार

author img

By

Published : May 11, 2022, 10:45 PM IST

रोहतास में कांग्रेस विधायक भतीजा हत्याकांड

रोहतास में कांग्रेस विधायक भतीजा हत्याकांड (Congress MLA Nephew Murder Case) में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी शूटर चुन्नू राय को पत्नी के साथ कैमूर से गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास: बिहार के रोहतास में चर्चित कांग्रेस विधायक के भतीजे संजीव मिश्रा हत्याकांड (Sanjeev Mishra Murder Case) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से 50 हजार के इनामी सर्वोत्तम कुमार को गिरफ्तार किया (Murder accused Sarvottam Kumar arrested) है. आरोपी को कैमूर जिले के मोहनिया से पत्नी के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- रोहतास: कांग्रेस विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या

फरार हत्यारोपी गिरफ्तार: रोहतास एसपी आशीष भारती ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि 27 फरवरी 2021 को कांग्रेस नेता संतोष मिश्रा के भतीजे संजीव मिश्रा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में कांड संख्या 28/21 दर्ज कर एसआईटी की टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई थी.

''एसटीएफ टीम को सूचना मिली की हत्याकांड में शामिल अभियुक्त कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में है. इस सूचना के सत्यापन के बाद एसआईटी की टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की. जहां हत्याकांड में संलिप्त अपराधी सर्वोत्तम कुमार उर्फ चुन्नू राय व उसकी पत्नी निशू राय को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.''- आशीष भारती, रोहतास एसपी

आरोपी पर था 50 हजार का इनाम: वहीं, गिरफ्तार सर्वोत्तम कुमार उर्फ चुन्नू राय पर पुलिस ने 50 हजार के इनाम की घोषणा भी कर रखी है. बता दें कि पूर्व में भी तीन अपराधियों निरंजन राय, धर्मेंद्र यादव, जयप्रकाश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. एसपी आशीष भारती ने बताया कि हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधी चुन्नू राय का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर शराब और आर्म्स एक्ट के भी मामले दर्ज हैं. जल्द ही सभी अपराधियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.