'भाई खोने का दर्द हमसे पूछिए साहब.. हमें इंसाफ चाहिए', गुहार लगा रहे रितेश के परिजन

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 8:19 PM IST

रितेश हत्याकांड

रोहतास का चर्चित रितेश हत्याकांड के परिजनों ने सीएम नीतीश सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर विरोध भी किया है. जानें क्या है पूरा मामला...

रोहतास: चर्चित रितेश हत्याकांड (Ritesh Ojha Murder Case) के नामजद अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाने को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है. नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सहित वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

इसे भी पढे़ं- तीन साथियों के साथ धराया कुख्‍यात धर्मा पासवान, कारू हत्याकांड में पुलिस को थी तलाश

रविवार को सखरा गांव के ग्रामीणों ने रितेश के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बैनर लेकर सड़क पर उतर गए. आक्रोशित ग्रामीण लगातार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द हत्या मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की .

देखें वीडियो

मृतक रितेश के पिता भूटानी ओझा ने कहा कि उनके बेटे की हत्या हुए 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हत्या करने के बाद अपराधी अब तक खुलेआम घूम रहे हैं. सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जिले के एसपी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

भूटानी ओझा ने कहा कि अभी वे सिर्फ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन जल्द ही अगर बाकी दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करेंगे. न्याय की मांग को लेकर कैंडिल मार्च भी निकालेंगे. इसके लिए पूरी तरह से प्रशासन जिम्मेदार होगा.

"भाई को खोने का दर्द क्या होता है यह सिर्फ हम दोनों बहनें ही जानते हैं. हमारे भाई के कातिलों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी के फंदे पर लटकाया जाए."- मृतक की बहन

इसे भी पढे़ं- हर दिन ससुर लूटता था अस्मत... पति कहता है- मैनेज कर लो, खुशहाल रहोगी

ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. जब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.

बता दें कि बीते 11 सितंबर को रोहतास के डेहरी में अपराधियों ने चार युवकों को घेरकर उनपर चाकू से हमला कर दिया था. जिसमें एक युवक रितेश की मौत हो गई थी. इसके बाद रितेश के परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं. अब तो उनके साथ पूरा गांव खड़ा हो गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा नहीं देने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.