रोहतास में धू-धूकर जला रावण, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, देखें VIDEO

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 9:19 PM IST

डालमियानगर स्थित झंडा चौक के मैदान में रावण वध

रोहतास में रावण दहन कार्यक्रम संपन्न (Ravan Dahan Program Concluded In Rohtas) हो गया. ऐतिहासिक डालमियानगर स्थित झंडा चौक के मैदान में रावण वध का कार्यक्रम आयोजित किया गया. एसपी आशीष भारती बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और जिलेवासियों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बिहार को नंबर वन स्टेट बनाने की लोगों से अपील की.

रोहतास: बिहार के रोहतसा में धूमधाम से दशहरा मनाया (Dussehra Celebrated In Rohtasa) गया. जिले के ऐतिहासिक डालमियानगर स्थित झंडा चौक के मैदान में रावण वध का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस मौके पर रोहतास के एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर रावण के पुतले का दहन किया. रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. खासकर दूर-दराज इलाकों से लोगों का हुजूम टूट पड़ा. इस मौके पर डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ, एसडीपीओ नवजोत सिम्मी और बीडिओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- रावण दहन देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, खचाखच भरा था मैदान

रोहतास में रावण वध कार्यक्र संपन्न : रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए डालमिया के झंडा चौक मैदान में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. रावण के पुतले में आग लगते ही आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया.
रोहतास के एसपी आशीष भारती ने दशहरा के मौके पर पूरे जिले वासियों को बधाई संदेश देते हुए कहा कि डालमियानगर के झंडा चौक मैदान में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

'कोरोना के बाद पहली बार इस तरह का वृहद कार्यक्रम आयोजित होने से लोगों में काफी उत्साह है. जिले के लोगो को विजयादशमी की बधाई. यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. मेरी कामना है कि यहां के लोग उन्ही आदर्शों पर चलकर पूरे विश्व में देश और बिहार को नंबर- वन बनाएं.' - आशीष भारती, एसपी रोहतास

ये भी पढ़ें- पटना के गांधी मैदान में धू-धूकर जला रावण, नीतीश कुमार ने भी थामा तीर

ये भी पढ़ें- पटना: काफी मशक्कत के बाद गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम संपन्न, भारी बारिश और आंधी के बीच भी डटे रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.