बोले मुकेश सहनी- 'बैसाखी की नहीं है जरूरत, कुढनी विधानसभा में होगी हमारी जीत'

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 9:42 PM IST

रोहतास में पुस्तक विमोचन समारोह में पहुचे मुकेश साहनी

वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी रोहतास में गढ़ किला के पास एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. जहां उन्होंने रोहतासगढ़ किला के इतिहास पर लेखक राजबली यादव द्वारा लिखी गई पुस्तक 'रोहतासगढ़' का विमोचन किया. उन्होंने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani Assembly By Election) को लेकर जीत का दावा किया है.

रोहतास: बिहार के रोहतास में गढ़ किला के पास एक कार्यक्रम में भाग लेने वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी (VIP Party President Mukesh Sahni) पहुचे. उन्होंने कहां की उनके पार्टी का आज कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में नामांकन होगा और वे अपने प्रत्याशी उतारने जा रहे हैं. उनके नामांकन से किस गठबंधन पर क्या प्रभाव पड़ेगा? इससे मुझे कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि VIP एक राजनीतिक पार्टी है और चुनाव लड़ना उनका दायित्व है. वह अपने लोगों को एक विकल्प देने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-VIP ने कुढ़नी सीट पर ठोका दावा, कहा- हम रखते हैं BJP को हराने की क्षमता

वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी का बयान



पुस्तक विमोचन समारोह में पहुंचे थे मुकेश सहनी: दरअसल रोहतासगढ़ किला के इतिहास पर लेखक राजबली यादव द्वारा लिखी गई पुस्तक 'रोहतासगढ़' के विमोचन समारोह में मुकेश सहनी पहुंचे थे. उन्होंने विमोचन किया और इस दौरान लोगों ने मुकेश सहनी का जोरदार स्वागत किया. मुकेश सहनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जैसे बड़े दल को भी आज मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी खड़े करने में नाकों चने चबाना पड़ा. आने वाले समय मे बिहार की राजनीति में इसका व्यापक असर पड़ेगा.

पूर्व मंत्री ने रोहतासगढ़ किले का किया भी भ्रमण: बता दे कि पूर्व मंत्री ने रोहतासगढ़ किला के पास एक पहाड़ी रिसोर्ट का भी उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने रोहतास किले का भी भ्रमण किया. इस दौरान वीआईपी पार्टी के कई कार्यकर्ता तथा विमोचन किए गए पुस्तक के लेखक राजबली यादव भी अपनी बात रखी.

"भारतीय जनता पार्टी जैसे बड़े दल को भी आज मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी खड़े करने में नाकों चने चबाना पड़ा. आने वाले समय मे बिहार की राजनीति में इसका व्यापक असर पड़ेगा." :- मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष VIP पार्टी

ये भी पढ़ें-जदयू मंत्री लेसी सिंह का दावा- 'कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन के सामने विपक्ष टिक नहीं पाएगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.