किसान महापंचायत में बोले कन्हैया- देश में कोई भी आंदोलन बिहार बिना अधूरा

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 9:57 PM IST

रोहतास

रोहतास जिले के सदर अनुमंडल सासाराम के करगहर के खरारी गांव में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न वाम दलों और किसान संगठनों ने संयुक्त रूप से इसमें शिरकत की.

रोहतास: किसान महापंचायत में स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव के अलावा जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान उपस्थित नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और कहा कि ये सरकार किसान विरोधी है. पूरे देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं और ये सरकार किसानों की सुन नहीं रही है.

ये भी पढ़ें- अखाड़े में बेटियां: दंगल में दांव देख दंग हो गए लोग, बोले - ये हुई न बात

''देश में कोई भी आंदोलन बिहार की भागीदारी के बिना अधूरा है. जब तक किसी आंदोलन में बिहार की भागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी, वह आंदोलन राष्ट्रव्यापी नहीं होगा. अब बिहार में भी किसान जागृत हुए हैं, ऐसे में ये किसान आंदोलन ऐतिहासिक हो गया है''- कन्हैया कुमार, नेता सीपीआई

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को BJP सांसद की सलाह, 'शीशे के घरों में रहने वाले दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते'

किसान महापंचायत का आयोजन
बता दें कि किसान महापंचायत में आसपास के कई प्रखंडों और जिलों के किसान नेताओं और अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित हुए. सभी ने कृषि कानून और सरकार की नीतियों का विरोध किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.