रोहतास: मंदिर से नाग देवता की मूर्ति चोरी.. अष्टधातु से बने सर्पराज का सिर काटकर ले गए चोर

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 4:12 PM IST

अष्टधातु की मूर्ति चोरी

रोहतास जिले में मंदिर में चोरी ( Theft Sculpture Temple In Rohtas ) का मामला है. इस प्रकरण में थाने में शिकायत दर्ज करवाई गयी है. पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पढ़े पूरी खबर..

रोहतास: बिहार के मंदिरों में चोरी की घटनाऐं (Incidents Of Theft In Bihar Temples) लगातार सामने आ रही है. अब भगवान भी सुरक्षित नहीं है. ताजा मामले में रोहतास जिले के दरिहट इलाके में बेरकप गाँव में बकस बाबा के मंदिर से चोरी की घटना(Theft from Bakas Baba Temple) सामने आई है. मामले में गांव के बकस बाबा के मंदिर में सोने की आंख जड़ी नाग देवता की अष्टधातु की मूर्ति चुरा ली गई. चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.

ये भी पढ़ें- रोहतास के डालमियानगर महावीर मंदिर में चोरी, भगवान का मुकुट भी उड़ा ले गए चोर

कैसे हुई अष्टधातु की मूर्ति गायब-बताया जाता है कि जब ग्रामीण सुबह के समय पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो लोगों ने देखा कि नाग देवता की मूर्ति अपने स्थान से गायब है. मंदिर से नाग देवता के अष्टधातु की मूर्ति गायब होने सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. मंदिर के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं लोग एक दूसरे से बात करते दिखे कि आखिर भगवान के मूर्ति की चोरी कौन कर सकता है. गांव की सामाजिक कार्यकर्ता सिन्धु सिंह ने मंदिर में चोरी होने की घटना पर निंदा की. उन्होंने कहा कि बकस बाबा के मंदिर में हर नागपंचमी के दिन गांव के आसपास के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है. मंदिर से नाग देवता के धातु की मूर्ति चोरी होने से गांव के ग्रामीणों में खासा गुस्सा है. उन्होंने बताया कि चोरी की लिखित शिकायत ग्रामीणों के द्वारा नजदीकी थाने में की गई है.


ये भी पढ़ें- मंदिर में चोरी करने से रूकावट बने 7 कुत्ते तो जहर देकर मार डाला, फिर उड़ाई दान पेटी
हालांकि इस संबंध में दरिहट थाने के थानाध्यक्ष (Darihat Police Station Officer) से बात की गई. उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि विगत 16 मार्च को डालमियानगर इलाके के महावीर मंदिर से शातिर चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान शिव पार्वती तथा गणेश पर लगे चांदी के मुकुट की चोरी की थी. लेकिन उस मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं और वह शातिर चोरों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.



ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 3, 2022, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.