रोहतास में खाद की किल्लत से किसान परेशान, लंबी कतार में लगने के बावजूद भी लौटते हैं खाली हाथ

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 5:49 PM IST

खाद के लिए लाइन में लगी महिलाएं

रोहतास में डीएपी की किल्लत से किसान परेशान है. आलम यह है कि किसान जिला मुख्यालय सासाराम स्थित बिस्कोमान केन्द्र के बाहर खाद लेने के लिए तीन बजे सुबह से ही कतार में खड़े हो जा रहे हैं फिर भी उनको खाद नहीं मिल रही है.

रोहतास: बिहार के रोहतास में किसान डीएपी खाद की भारी (Shortage of DAP in Rohtas) समस्या से जूझ रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद जब इफको की डीएपी खाद (IFFCO DAP Compost) की रैक रोहतास में पहुंची तो किसान सुबह तीन बजे से खाद लेने के लिए लाइन में खड़े हो गए. महिलाएं भी लाइन में लगी रही लेकिन खाद का वितरण शुरू हुआ तो खाद की कमी हो गई.

ये भी पढ़ें- MLA श्रेयसी सिंह को स्पीकर ने किया सम्मानित, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता है गोल्ड

दरसल रोहतास में इन दिनों किसानों के लिए खाद की समस्या उत्पन्न हो गई है. खासकर DAP खाद के लिए किसान काफी परेशान हैं. खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. किसानों को डीएपी खाद की दरकार है क्योंकि गेहूं की बुआई के समय इसकी जरूरत होती है.

डीएपी की किल्लत से परेशान किसान

ये भी पढ़ें- बिहार में दारोगा बहाली पर रोक पर अभ्यर्थियों का हंगामा, छात्रों ने पुलिस मुख्यालय घेरा

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सासाराम के बिस्कोमान में खाद के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. आधार कार्ड के आधार पर किसानों को उर्वरक की सप्लाई दी जा रही है. खुले बाजार में अट्ठारह सौ से लेकर दो हजार तक डीएपी उपलब्ध है. एक किसान को आधार कार्ड पर 5 बोरा तक यूरिया फिलहाल दिया जा रहा है. बताते चलें कि सबसे ज्यादा मारामारी अमोनियम फास्फेट डीएपी की है. किसानों ने बताया कि खाद के लिए वे लोग अपने घर की महिलाओं को भी कतार में खड़ा कर दिए हैं लेकिन खाद भरपूर मात्रा में नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें- आनंद मोहन और अनंत सिंह के मुद्दे पर बोले तेजस्वी- बदले की भावना से काम कर रही है सरकार

ये भी पढ़ें- बोले MP सतीश चंद्र दुबे- 'समान नागरिक संहिता पर कानून जरूरी, सदन में उठाएंगे मुद्दा'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.