Acid Attack In Rohtas : घर में सो रहे भाई-बहन पर अपराधियों ने खिड़की से फेंका तेजाब

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 3:49 PM IST

रोहतास में एसिड अटैक

बिहार के रोहतास में एसिड अटैक की घटना सामने आई है. बदमाशों ने घर में सो रहे भाई-बहन के ऊपर खिड़की के तेजाब फेंका और मौके से फरार हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास: बिहार के रोहतास में असिड अटैक का मामला (Acid attack in Rohtas) सामने आया है. दअरसल यहां 13 साल की लड़की, उसके भाई और उसकी मां पर बदमाशों ने सोते समय तेजाब फेंका (Miscreants Threw Acid on siblings) है. इस हमले में लड़की का भाई झुलस गया है. वहीं मां को भी आंशिक रूप से क्षति पहुंची है. घटना रोहतास जिला के बिक्रमगंज इलाके के शिवपुर गांव की है.

पढ़ें-Supaul Crime : सनकी पति ने पत्नी को तेजाब से नहलाया



खिड़की से फेंका तेजाब: मिली जानकारी के मुताबिक बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने खिड़की से एक घर में तेजाब फेंक दिया. जिससे घर में एक 13 साल की लड़की नेहा तथा उसका 17 साल का एक भाई रितेश साह झुलस गए. साथ ही मां शांति देवी भी आंशिक रूप से झुलस गई है. अभी ये पता नहीं चल सका है कि तेजाब किसने फेंका है.

पीड़ित की हालत में है सुधार: घटना के बाद में सभी को इलाज के लिए डेहरी के जमुहार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है. बता दें कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि किस कारण से परिवार को निशाना बनाया गया.

"तेजाब किसने फेंका यह पता नहीं चल सका है, रात में किसी ने घर में तेजाब फेंक दिया. अज्ञात बदमाशों ने खिड़की से घर में तेजाब फेंका जिसमे मैं और मेरा 17 वर्षिय भाई झुलस गए. दोनों को इलाज के लिए डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है."- नेहा, पीड़ित

पुलिस ने नहीं दर्ज किया मामला: इस संबंध में अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. बताया जाता है कि कहीं न कहीं पूरे मामले में लीपापोती की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बिक्रमगंज पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि पीड़ित परिवार का मुखिया भल्लू साह है, जो काफी कमजोर तबके का है.

पढ़ें-रोहतास में एसिड अटैक: बाइक सवार बदमाशों ने युवती पर फेंका तेजाब, आंखों की गई रोशनी

Last Updated :Oct 4, 2022, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.