Road Accident In Purnea: सड़क हादसे में दो युवकों की गयी जान, तेज रफ्तार बना वजह

Road Accident In Purnea: सड़क हादसे में दो युवकों की गयी जान, तेज रफ्तार बना वजह
Purnea News पूर्णिया में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. दोनों की अलग-अलग सड़क हादसे में मौत हुई है. जहां एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार का शिकार बना तो वहीं एक युवक को अज्ञात वाहन ने सड़क पार करने के दौरान रौंद दिया.
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दो युवकों की मौत (Two Youths Died In Purnea) हुई है. दोनों की मौत अलग-अलग सड़क हादसे में हुई है. पहली घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र में हुई है. जहां तेज रफ्तार बाइक सवार ने पेड़ में ठोकर मार दी और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. दूसरी घटना पूर्णिया के रौटा क्षेत्र में हुई है. एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें: Gaya Car Accident: बनारस से बोकारो जा रही कार रेलिंग से टकराई, दो की मौत
तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरायी: पहली घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर बाजार पर हुई है. मृतक की पहचान राधेश्याम के रूप में हुई है. वह भवानीपुर गांव का ही रहने वाला था. किसी काम से वह भवानीपुर बाजार जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक काफी तेज रफ्तार में थी.घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ये भी पढ़ें : गया में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, 2 भाई समेत 3 की मौत
अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा: दूसरा हादसा पूर्णिया के रोटा थाना क्षेत्र में हुआ. जहां एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. जिस कारण ना तो युवक और ना ही वाहन चालक एकदूसरे को देख पाए. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी.
