राजद के पूर्व विधायक विजय कुमार की कोरोना से मौत, पार्टी में शोक की लहर

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 7:09 PM IST

Vijay Kumar Singh

मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक रहे विजय कुमार सिंह को इलाज के लिए पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां इन्होंने मंगलवार को आखिरी सांस ली. दूसरी ओर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. पटना एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया है.

पूर्णिया: राजद के पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह की कोरोना से मौत हो गई है. प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली है. विजय कुमार सिंह की मौत के बाद पार्टी में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें- ऐसे में कैसे होगा इलाज! कोविड केयर सेंटर को भेजा गया 80 प्रतिशत ऑक्सीजन सिलेंडर लीक

जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक रहे विजय कुमार सिंह को इलाज के लिए पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां इन्होंने मंगलवार को आखिरी सांस ली. विजय कुमार सिंह के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर छा गई है.

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित
इधर, मिल रही जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. पटना एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया है. चार दिन पूर्व गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर गांव में एक शादी समारोह में शिरकत करने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह आए थे.

यह भी पढ़ें- सीएम की हाईलेवल बैठक में 'लॉकडाउन' पर सहमत नहीं अफसर, कल पाबंदियों पर फैसला लेंगे मुख्यमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.