Natak Akademi Awards 2023: वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश राय को नाटक अकादमी सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 7:16 PM IST

Etv Bharat

बिहार से तीन लोगों के नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें एक पूर्णिया जिले के मिथिलेश राय भी शामिल हैं. दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने नाटक अकादमी सम्मान से सम्मानित किया. मिथिलेश राय रंगकर्मी के रूप में अपनी पहचान बनाई है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया के मिथिलेश राय को नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अपने हाथों से मिथिलेश राय को सम्मानित किया. मिथिलेश बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं, इन्हें नाट्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दिया. यह सम्मान उन्हें साल 2020 के लिए दिया गया है. पूर्णिया के रहने वाले वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश राय को सम्मान मिलने से जिले के लोगों में हर्ष का माहौल है.

यह भी पढ़ेंः नेशनल शूटिंग में श्रेयसी सिंह ने जीता पदक, कहा- 'सफलता के अंजाम तक पहुंचता है संघर्ष'

कैदियों की जीवन शैली में सुधार कर रहेः मिथिलेश राय विगत कई सालों से बिहार झारखंड के केंद्रीय कारा में कैदियों की जीवन शैली में सुधार के लिए यह कार्यरत रहे हैं. इन्होंने सैकड़ों नुक्कड़ नाटक, स्टेज नाटक का निर्देशन भी किया है. 2017 में मिथिलेश राय को बिहार संगीत नाटक अकादमी का सम्मान मिला था. पुरस्कार मिलने के बाद मिथिलेश राय ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि महामहिम के हाथों पुरस्कार लेना मेरे लिए एक गौरवशाली क्षण रहा.

100 से अधिक नाटक का निर्देशनः भीतिहरवा गांधी आश्रम पश्चिम चम्पारण में नाटक के जरिए लगातार तीन वर्षों तक समाज सुधार के लिए कार्यरत रहे हैं. मिथिलेश राय ने हजारों नुक्कड़ नाटक के साथ साथ 100 से अधिक नाटक का निर्देशन किया है. फिलहाल अभी पूर्णिया में कला भवन पूर्णिया और भरत नाट्य कला केंद्र के अध्यक्ष की के रूप में जुड़े हुए हैं. लगातार रंगकर्म की सेवा कर रहे हैं. पूरा जीवन इन्होंने रंगकर्म को समर्पित कर रखा है. सीमांचल और कोसी क्षेत्र से एकमात्र मिथिलेश राय को यह सम्मान दिया जा रहा है, बाकी बिहार से लेखन के क्षेत्र में ऋषिकेश सुलभ, नीलेश मिश्र को यह सम्मान मिल मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.