पूर्णियां में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन, जदयू सांसद ने की दीर्घायु की कामना

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 7:50 PM IST

सीएम नीतीश के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन

पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन पूजा किया गया है. जदयू सांसद संतोष कुशवाहा और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काली मंदिर में हवन पूजा किया. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रदेश भर में जदयू नेता पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने भी सीएम के दीर्घायु के लिए पूर्णिया सिटी काली मंदिर में महामृत्युंजय जाप और हवन (Havan For Better Health Of CM Nitish) किया. इस मौके पर पंडितों के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा पाठ कराया गया.

ये भी पढ़ें-गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन पूजा

इस हवन में जदयू सांसद संतोष कुशवाहा (JDU MP Santosh Kushwaha) समेत बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने हवन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. जदयू कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि कोविड की इस मुश्किल घड़ी में संपूर्ण विश्व का कल्याण हो और बिहार वासियों को इतनी ताकत मिले की लोग इसका डंटकर मुकाबला करें.

देखें वीडियो

इस मौके पर जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता की सेवा करते हुए कोविड पॉजिटिव हुए हैं. अभी होम आइसोलेशन में डॉक्टर्स के परामर्श में हैं. बिहारवासियों की शुभकामनाओं और दुआओं से वह बहुत जल्द स्वस्थ होकर जनता की सेवा के लिए जनता के बीच होंगे.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन पूजा, JDU प्रवक्ता ने कहा- ईश्वर करे वो जल्द स्वस्थ हों

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.