पूर्णिया में 2700 लीटर शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 10:22 PM IST

Alcohol Smuggling in Purnea

पूर्णिया की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग लगाकर वाईसी थाना क्षेत्र और कस्बा थाना क्षेत्र से 2700 लीटर शराब जब्त (2700 Liters Liquor Recovered) किया है और 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पूर्णिया: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्कर राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling in Purnea) कर रहे हैं. नवबंर माह में प्रदेश के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिस-्प्रशासन अलर्ट मोड पर है. गुरुवार को पूर्णिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 2700 लीटर शराब बरामद (2700 Liters Liquor Recovered) की है और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- शराबकांड के बाद हरकत में पुलिस-प्रशासन, 150 कारोबारी और 45 पीने वाले गिरफ्तार.. 7 लाख से अधिक कैश बरामद

जानकारी के मुताबिक शराब तस्करी किये जाने के गुप्त सूचना पर पुलिस ने वाईसी थाना क्षेत्र और कस्बा थाना क्षेत्र वाहन चेकिंग लगायी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों थाना क्षेत्रों से 2700 लीटर शराब और दो वाहनों को जब्त किया है. इसके साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ की. जिससे शराब कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का पता लग सके.

वहीं, पुलिस शराब तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया और दो वाहनों को जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें- बांका: 40 लाख रुपये का विदेशी शराब जब्त, भूसे के बोरे के नीचे छुपाकर ट्रक से की जा रही थी तस्करी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.