कोचिंग से लौट रहे छात्र की हत्या, अपराधियों ने दिनदहाड़े ऑटो से खींचकर सीने में उतार दी 4 गोलियां

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 5:59 AM IST

पटना में कोचिंग से लौट रहे छात्र की हत्या

पटना में कोचिंग से लौट रहे छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात बाढ़ थाना इलाके की है. चार गोली लगने से छात्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: राजधानी में इन दिनों (Crime In Patna) अपराधी बैखौफ हो गये हैं. पटना पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है. ताजा मामला बाढ़ (Barh) अनुमंडल का है. जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने अचुआरा गांव के पास दिनदहाड़े 18 वर्षीय 12वीं के छात्र गोलू को ऑटो से खींचकर गोलियों से (Murder of Youth) भून दिया. ऑटो चालक और उसमें सवार यात्रियों के सामने वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. छात्र के सीने के नीचे एक ही जगह 4 गोलियां मारी गईं. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

वारदात की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. शव की मांग को लेकर कई घंटों तक परिजन हंगामा करते रहे. परिजनों का आरोप है कि पुलिस घंटों तक शव को छिपाती रही. जिसके बाद अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर किया गया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को हसनचक में रखकर घंटों जाम रखा. वहीं कई थाने की पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया

हसनचक गांव निवासी गोलू करीब पांच किलोमीटर दूर चर्च रोड पर ट्यूशन पढ़ता था. सोमवार को भी ट्यूशन गया था. दोपहर करीब तीन बजे वह चर्च रोड के पास ही ऑटो के आगे की सीट पर सवार हुआ और घर जाने लगा. आगे चालक के अलावा एक अन्य युवक सवार था, जबकि पीछे की सीट पर भी यात्री सवार थे. 15 से 20 मिनट बाद ऑटो अचुआरा गांव के पास पहुंचा. छात्र वहीं किनारे आटो से उतरने वाला था. तभी बाइक सवार दो अपराधी आए ऑटो को रोक दिए. छात्र को खींचकर बाहर निकाला. अपराधियों ने छात्र के सीने के नीचे पिस्टल सटा दिया और ताबड़तोड़ चार गोलियां उसके सीने के नीचे उतार दीं. इसी बीच अपराधी भी हाइवे के रास्ते फरार हो गए.उसका शव ऑटो के पास ही पड़ रहा.

घर में सूचना मिलते ही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. पूरा गांव में मातम और आक्रोश है. वहीं पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है. पुलिस कई दुकानों में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. हालांकि पुलिस का और प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद भी जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है. परिजन अपराधी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. अपराधी दो की संख्या में थे एक अपराधी हेलमेट पहना हुआ था जबकि दूसरा गमछा समूह बांधे हुए था.

वहीं मौके पर बाढ़ के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह पहुंचकर छानबीन की एवं आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. करीब 5 घंटे तक एनएच 31 जाम रहा गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. परिजन इस बात को आक्रोशित थे कि पुलिस ने शव को छुपाकर घंटों तक रखा. मृतक सुमित कुमार उर्फ गोलू 11 से 12 तक 12 से 1 तक और 1 बजे से 2 बजे तक विभिन्न अध्यापकों के पास अध्ययन करता था. 2 बजे के बाद वह ऑटो से अपने गांव हसन चक जाया करता था.

इसे भी पढ़ें : 'सुशासन' में बंदूकों की गर्जना: 'जंगलराज' को छोड़िए नीतीश जी, इन आंकड़ों को देख लीजिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.